Suchnaji

नवरात्रि 2023: अयोध्या से पहले भिलाई के सेक्टर-7 में बन जाएगा राम मंदिर

नवरात्रि 2023: अयोध्या से पहले भिलाई के सेक्टर-7 में बन जाएगा राम मंदिर
  • नवरात्रि में सेक्टर 7 सड़क 15 एवं 16 के मध्य बनेगी अयोध्या के राम मंदिर की झांकी।

अज़मत अली, भिलाई। इस बार नवरात्रि भिलाई (Bhilai) में कुछ खास होने वाली है। अयोध्या से पहले भिलाई के सेक्टर-7 (Sector -7) में राम मंदिर (Ram Temple) बनकर तैयार हो जाएगा। झांकी ऐसी होगी कि हर कोई इसे देखे बगैर नहीं रह सकेगा। श्री राधे कृष्ण देव भूमि ट्रस्ट (Shri Radhe Krishna Dev Bhoomi Trust) द्वारा संचालित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति सेक्टर 7 सड़क 15 और 16 के मध्य इस वर्ष नवरात्रि में अयोध्या में निर्मित होने वाले श्री राम जन्मभूमि मंदिर की झाकी का निर्माण किया जा रहा है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP के ब्लास्ट फर्नेस 8 महामाया ने राउरकेला और इस्को बर्नपुर को पछाड़ा

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

राम मंदिर (Ram Temple) झांकी निर्माण का भूमि पूजन सांसद विजय बघेल (MP Vijay Baghel) ने किया। राम मंदिर की झांकी निर्माण के कार्य में लगभग 70 कलाकार लगातार दो माह कार्य कर करेंगे। मंदिर का निर्माण अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर होगा। इसके दर्शन करने वाले को ऐसा प्रतीत होगा कि वे अयोध्या में निर्मित होने वाले राम मंदिर में ही घूम रहे हैं। मंदिर के अंदर प्रभु राम (Lord Ram) के जीवन की झांकी होगी। पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम बार अयोध्या के राम मंदिर (Ram Temple of Ayodhhya) का निर्माण होने जा रहा, जिसकी लागत 50 लाख से ज्यादा होगी तथा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का सबसे बड़ा पंडाल होगा।

ये खबर भी पढ़ें : Government Industrial Training Institutes में छात्रावास अधीक्षक व अधीक्षिका बनने का मौका, 9 सितंबर तक काउंसिलिंग

दुर्गा पूजा समिति (Durga Puja Committee) हर वर्ष सेक्टर 7 सड़क 15 एवं 16 में देश के विभिन्न संस्कृति पर आधारित झांकी बनाती है, पिछले वर्ष भी जय छत्तीसगढ़ का निर्माण किया गया था। जिसकी जन मानस में बहुत चर्चा थी और लोगों ने इसको खूब सराहा भी था।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh में भरोसे का सम्मेलन: मल्लिकार्जुन खड़गे, भूपेश बघेल के साथ मंच साझा करेंगे रमन सिंह

राम मंदिर (Ram Temple) की झांकी निर्माण को लेकर इस वर्ष जन मानस में बहुत ज्यादा उत्साह है। देश के राम मंदिर (Ram Temple) निर्माण के पूर्व ही छत्तीसगढ़ राम मंदिर की झांकी प्रस्तुत करेगा। इसके पश्चात जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री राधे कृष्ण के पूजा अर्चना किया गया तथा सांसद ने दही हांडी भी फोड़ा।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई टाउनशिप में पानी को लेकर सियासी घमासान, विधायक-मेयर ने सांसद को बताया ठग, बीएसपी पर साधा निशाना

राम मंदिर (Ram Temple) झांकी भूमि पूजन में सांसद विजय बघेल ने राम मंदिर (Ram Temple) झांकी निर्माण के लिए समिति की बहुत प्रशंसा किया। कहा राम मंदिर (Ram Temple) का निर्माण जन भावन से जुड़ा है। ऐसे में अयोध्या के राम मंदिर की झांकी नवरात्रि में प्रस्तुत कर समिति जन भावना के अनुरूप कार्य कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Officers Association Election 2023: जीएम से लेकर जूनियर आफिसर तक के प्रत्याशियों का फैसला मतपेटियों में हो रहा बंद, डाले जा रहे वोट

सांसद विजय बघेल (MP Vijay Baghel) ने कार्यक्रम में अपने सांसद निधि से विशाल डोम शेड (Giant Dome Shed) की राशि स्वीकृत किया और कहा की भविष्य में इस पूजा स्थल को बहुत ही सुंदर बनाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : CG Weather Update : जमकर गरजा और बरसा बादल, दहला इंसान, हर कोई परेशान

समिति के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता (Ujwala Dutta) ने कार्यक्रम स्थल पर सांसद विजय बघेल द्वारा विशाल डोम शेड निर्माण की राशि स्वीकृत करने पर उन्हें साधुवाद दिया। और कहा की समिति का प्रयास रहता है कि इस वर्ष समिति द्वारा सबसे बड़े प्रोजेक्ट पर अयोध्या का राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, जो छत्तीसगढ़ का आज तक का सबसे बड़ी झांकी होगी।

ये खबर भी पढ़ें : Railway News: रायपुर-डोंगरगढ़, इतवारी, दुर्ग ट्रेन कैंसिल, अंतागढ़ लोकल चलेगी सिर्फ दुर्ग तक

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति के महासचिव विनोद अग्रवाल,आयोजक शिव बहादुर सिंह,  आयोजन सचिव अमितेश पुरोहित, पंडाल प्रभारी अरविंद विश्वकर्मा, मार्गदर्शक अजय बाबू, नोहर सिंह गजेंद्र , अमित बर्मन, भोग प्रभारी आशु घोष, उपाध्यक्ष सोनू पंडित, डांडिया प्रभारी लोकेंद्र जायसवाल, डॉक्टर भावना जायसवाल, मनोज डडसेना,प्रदीप सिंह, संदीप सिंह, धनंजय गिरी, सुमिता दत्ता, सी पद्मा, शांति चुंडी, नेहा, गौरी, रश्मि पुरोहित, तारा विश्वकर्मा, सुधा शर्मा,  कविता रामबानी, ललिता, अजय बाबू, अरुणा फिरंगी, धनलक्ष्मी, अनिता डडसेना आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थीं।

ये खबर भी पढ़ें : CG Weather Update : जमकर गरजा और बरसा बादल, दहला इंसान, हर कोई परेशान