डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह के चार्ज संभालते ही घोषित होगी एनजेसीएस बैठक की तारीख, सेल प्रबंधन इंतजार में…

डायरेक्टर फाइनेंस एके तुल्सीयानी कार्यभार संभाल चुके हैं। अब केके सिंह का इंतजार है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी सप्ताह कैबिनेट से डायरेक्टर पर्सनल पद पर केके सिंह के नाम की मंजूरी का आदेश जारी हो जाएगा।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (SAIL) के नए डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह का कार्यभार संभालने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। एनजेसीएस की बैठक बुलाने के लिए ट्रेड यूनियनों की ओर से बार-बार सेल प्रबंधन पर दबाव पड़ रहाह । अब सेल प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि केके सिंह के चार्ज संभालते ही नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस (NJCS) की बैठक की तारीख घोषित कर दी जाएगी। कैबिनेट से मंजूरी मिलने का इंतजार किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: पहले पता करें चक्रवृद्धि ब्याज सबसे ज्यादा कौन सी क्रेडिट सोसाइटी दे रही, फिर बनें सदस्य

डायरेक्टर फाइनेंस एके तुल्सीयानी कार्यभार संभाल चुके हैं। अब केके सिंह का इंतजार है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी सप्ताह कैबिनेट से डायरेक्टर पर्सनल पद पर केके सिंह के नाम की मंजूरी का आदेश जारी हो जाएगा। कैबिनेट से स्वीकृति मिलते ही बीएसपी के ईडी पीएंडए इंचार्ज केके सिंह चार्ज संभालने के लिए भिलाई से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
आधा-अधूरा वेतन समझौता, 39 माह का बकाया एरियर, पे-स्केल, नाइट एलाउंस आदि मुद्दा उलझा हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के बार एंड रॉड मिल में लगी भीषण आग, इलेक्ट्रिकल इक्यूपमेंट बाइपास कर छह घंटे में सरिया उत्पादन बहाल

एनजेसीएस की बैठक के चेयरमैन डायरेक्टर पर्सनल होते हैं। इनके साथ डायरेक्टर फाइनेंस भी बैठते हैं। दोनों पद रिक्त होने से एनजेसीएस की बैठक नहीं बुलाने की बात प्रबंधन की ओर से कही जा रही थी। चार दिन पूर्व डायरेक्टर फाइनेंस एके तुल्सीयानी ने चार्ज संभाल लिया है। वहीं, डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह का इंतजार किया जा रहा है। इस बात की जानकारी सेल कारपोरेट आफिस की तरफ से एनजेसीएस सदस्यों को दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट के नए ईडी पीएंडए एमएम गद्रे के ब्रेन में आया ब्लड, आईसीयू में भर्ती

इधर-एनजेसीएस की बैठक न होने से कर्मचारियों के मुद्दे हल नहीं हो रहे हैं। कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर एनजेसीएस नेता और प्रबंधन को अपशब्दों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, एमओयू पर साइन करने और न करने वाली यूनियनों में भी खींचतान चल रही है। जुबानी जंग तेज हो चुकी है। इसी बीच भिलाई स्टील प्लांट में ट्रेड यूनियन चुनाव की सरगर्मी भी तेज हो चुकी है। कर्मचारियों को साधने के लिए शब्द बाण छोड़े जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: सेल के चीफ विजिलेंस आफिसर पहुंचे बोकारो स्टील प्लांट, जानिए क्या है मामला…

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!