NJCS Sub-Committee Meeting 2022: ठेका मजदूरों के वेतन समझौते पर 26 को फैसला, मजदूर कल भरेंगे हुंकार, चाहिए पूरा अधिकार
सेल इकाइयों के ठेका मजदूरों को न्यूनतम एस-1 ग्रेड का वेतन देने की मांग की जा रही।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के ठेका मजदूरों के वेतन समझौते को लेकर 26 मई को दिल्ली में फैसला होना है। एनजेसीएस सब-कमेटी की बैठक में एडब्ल्यूए की कितनी राशि दी जाएगी और न्यूनतम वेतन कितना होगा, इस पर मुहर लगेगी। इधर-सेल इकाइयों के ठेका मजदूरों ने प्रबंधन पर दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन की तैयारी कर रखी है। इनके समर्थन में नियमित कर्मचारी भी सड़क पर उतरेंगे।

भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों ने अपनी मांगों के समर्थन में बैज लगाकर काम किया। एसडब्ल्यूएफ़आई के आह्वान पर हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू के निर्णयानुसार 23 व 24 मई को ठेका श्रमिकों ने सम्मानजनक वेतन समझौता व अन्य मांगों के समर्थन में कार्य के दौरान बैज लगाकर काम किया।
बुधवार को भिलाई के इक्यूपमेंट चौक पर दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। ठेका श्रमिक आवाज बुलंद करेंगे, ताकि वर्तमान में हो रहे ठेका श्रमिकों पर शोषण पर लगाम लगाई जाए। श्रमिकों का वेतन समझौता सहित अन्य मांगों पर प्रबंधन जल्द निर्णय लें।

हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष शांतनु मरकाम ने एफएसएनएल, एनएसपीसीएल, खनन,आरआईएनएल व सेल इकाइयों के निजीकरण के खिलाफ भी प्रदर्शन किया जा रहा है। सम्मानजनक वेतन समझौता, ठेका श्रमिकों को नियमित कर्मियों के एस-1 ग्रेड के बराबर का वेतन लागू करने और ठेका श्रमिकों का सामूहिक बीमा करने जैसी मांगों के समर्थन में बैज लगा कर कार्य किया गया है।