Suchnaji

NMDC नगरनार स्टील प्लांट राष्ट्र को सपर्मित, 50 हजार रोजगार का दावा, PM मोदी तंज कस गए राज्य सरकार पर

NMDC नगरनार स्टील प्लांट राष्ट्र को सपर्मित, 50 हजार रोजगार का दावा, PM मोदी तंज कस गए राज्य सरकार पर
  • अंतागढ़ से ताड़ोकी के बीच रेल सेवा विस्तार का झंडी दिखाई। पीएम ने बस्तरवासियों को विकास का ख्वाब दिखाया।

सूचनाजी न्यूज, जगदलपुर। प्रधानमंत्री नगरनार में एनएमडीसी (NMDC) नगरनार स्टील प्लांट (Nagarnar Steel Plant) को राष्ट्र को समर्पित कर दिया है। 23,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्टील प्लांट बना है। दुनिया के इस्पात मानचित्र में बस्तर शामिल हो गया है। साथ ही अंतागढ़ से ताड़ोकी के बीच रेल सेवा विस्तार को भी झंडी दिखाई।

ये खबर भी पढ़ें: पीएम मोदी का बस्तर दौरा: रायपुर से ताड़ोकी तक चलेगी कल से ट्रेन, रेलवे की ये मिलेगी सौगात

AD DESCRIPTION

मंच पर चंद मिनट ही पीएम मोदी बोलें। अंत में राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा-कार्यक्रम में राज्यपाल जी पहुंचे, कम से कम राज्य का प्रतिनिधित्व तो दिख रहा है। इन्हें फिक्र है। अपनी बात समाप्त करने से पहले यह भी बोल गए कि एक और सार्वजनिक कार्यक्रम है, जहां वे छत्तीसगढ़ की बात करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: रमन सरकार की तुलना में भूपेश शासन में महिला अपराधों में 40% और नक्सल वारदातों में 52% की कमी

इससे पहले पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा-बस्तर में जो स्टील (Steel) बनेगा, उससे सेना सशक्त होगी। स्टील प्लांट (Steel plant) के कारण बस्तर सहित आसपास के करीब 50 हजार नौजवानों को रोजगार मिलेगा। केंद्र सरकार बस्तर जैसे अशांत जिलो को प्राथमिकता दे रही है। जगदलपुर रेलवे स्टेशन का भी विकास किया जाएगा। रायपुर, दुर्ग के साथ ही जगदलपुर का नाम अब जुड़ गया है।

 ये खबर भी पढ़ें: शाहरुख खान की ‘रईस’ पत्नी Mahira Khan ने कर ली शादी, पढ़िए कौन है नया पति

आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को गति देने की पहल के अनुकूल प्रधानमंत्री (Prime Minister ) बस्तर जिले में नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के इस्पात संयंत्र का लोकार्पण किया। यह संयंत्र 23,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुआ है। यह ग्रीनफील्ड परियोजना का संयंत्र है, जहां उच्च गुणवत्ता वाला इस्पात निर्मित होगा। नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड (NMDC Steel Limited) का इस्पात संयंत्र हजारों लोगों को संयंत्र में और अनुषांगिक व सहयोगी उद्योगों में रोजगार के अवसर देगा। इलाके के सामाजिक-आर्थिक विकास में तेजी लाकर यह संयंत्र बस्तर को दुनिया के इस्पात मानचित्र में दर्ज कर देगा।

 ये खबर भी पढ़ें: ब्रह्माकुमारी प्रवचन: डीप साइलेंस में एकाग्रता की शक्ति, एक्सपेरिमेंट करने से डेवलप होती है साइंस

देशभर में रेल अवसंरचना में सुधार लाने के बारे में प्रधानमंत्री (Prime Minister ) की परिकल्पना के अनुरूप कार्यक्रम के दौरान अनेक रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

ये खबर भी पढ़ें: क्या अच्छा है राष्ट्रीय अवकाश के दिन Bhilai Steel Plant के अस्पतालों को बंद रखना, मरीजों की लगी लाइन

प्रधानमंत्री (Prime Minister ) अंतागढ़ व तारोकी के बीच नई रेल लाइन (New Rail Line) और जगदलपुर और दंतेवाड़ा के बीच डबल रेल लाइन परियोजना का लोकार्पण करेंगे। वे बोरीडांड-सूरजपुर रेल लाइन को दो-तरफा बनाने की परियोजना तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री तारोकी-रायपुर डेमू रेल सेवा को भी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन रेल परियोजनाओं से राज्य के जनजातीय इलाकों में कनेक्टिविटी में सुधार होगा। रेल अवसंरचना में सुधार और नई रेल सेवाओं से स्थानीय लोगों को सुविधा होगी तथा इलाके में आर्थिक विकास को मदद मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ उतरा मैदान में, चार्टर ऑफ डिमांड और यूनियन चुनाव पर फोकस

प्रधानमंत्री (Prime Minister ) राष्ट्रीय राजमार्ग-43 (National Highway-43) के ‘कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा खंड’ पर सड़क उन्नयन परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे। इस नई सड़क से सड़क कनेक्टिविटी में सुधार आएगा और क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा।

 ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant से 3 अधिकारी और 34 कर्मचारियों की विदाई, चेहरे पर खुशियां छाई