Suchnaji

यूं ही नहीं Coal India में चमक रहा SECL, कर्मचारियों-अधिकारियों की मेहनत ला रही रंग, 200 MT का अब टार्गेट

यूं ही नहीं Coal India में चमक रहा SECL, कर्मचारियों-अधिकारियों की मेहनत ला रही रंग, 200 MT का अब टार्गेट

-अगस्त माह का प्रदर्शन अब तक का सर्वश्रेष्ठ, कोयला उत्पादन व डिस्पैच में गत वर्ष से लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि, 62 प्रतिशत से अधिक ओबीआर बढ़ा।

AD DESCRIPTION

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। कोल इंडिया (Coal India) में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का रुतबा एक बार फिर बढ़ गया है। सीआइएल (CIL) की कंपनियों में एसईसीएल (SECL) ने लंबी छलांग लगाई है, जिसकी वजह से अर्थतंत्र को काफी मजबूती भी मिली।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : SAIL ISP में रातभर छटपटाता रहा कर्मचारी, सुबह मिली डेड बॉडी

अगस्त माह का प्रदर्शन अब तक का सर्वश्रेष्ठ, कोयला उत्पादनडिस्पैच में गत वर्ष से लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि, 62 प्रतिशत से अधिक ओबीआर बढ़ा। इसी के साथ ही देश की सभी सरकारी कोल कम्पनियों के उत्पादन के मामले में भी यह आगे है।

ये खबर भी पढ़ें : भारतीय रेलवे के 166 साल के इतिहास में पहली बार रेलवे बोर्ड की महिला CEO बनीं जया सिन्हा

उत्पादन उत्पादकता के लिहाज़ से बीता माह एसईसीएल के लिए शानदार नतीजों भरा रहा। कम्पनी ने 11.81 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया, जो कि गत वर्ष की तुलना में 24.9 प्रतिशत अधिक था।

वहीं, उपभोक्ताओं को प्रेषित कोयले में भी 3 मिलियन टन(24.6 प्रतिशत) की वृद्धि देखी गई। इस वर्ष अब तक कम्पनी ने कोल डिस्पैच में 10.63 एमटी की वृद्धि दर्ज की है तथा समग्र डिस्पैच अब लगभग 80 मिलियन टन जा पहुँचा है। कम्पनी ने अगस्त माह में भूमिगत खदानों से कोयला उत्पादन में भी 7.4 प्रतिशत का इज़ाफ़ा किया है।

ये खबर भी पढ़ें : Good News: फिल्टर प्लांट का वाल्व 40 घंटे बाद सुधरा, शनिवार शाम को आएगा घरों में पानी

कम्पनी के उत्पादन में कोरबा की मेगा परियोजनाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट ने इस माह 2.87 एमटी कोयला उत्पादित किया जो कि ग़त वर्ष से लगभग 44.5 प्रतिशत अधिक है।

ये खबर भी पढ़ें : राजीव युवा मितान सम्मेलन: राहुल गांधी दे गए लॉजिस्ट्रिक सेक्टर से छत्तीसगढ़ की तरक्की का मंत्र, युवाओं का मजबूत किया तंत्र

वहीं, दीपका ने 1.89 एमटी के साथ गत वर्ष अगस्त की तुलना में 36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। गेवरा एरिया का इस माह का उत्पादन 3.47 एमटी रहा जो कि गत वर्ष से अधिक है। एसईसीएल के रायगढ़ क्षेत्र ने मासिक आधार पर उत्पादन में 84 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है वही कोरबा का उत्पादन लगभग 14 प्रतिशत अधिक रहा।

ये खबर भी पढ़ें : खेल और पढ़ाई के मैदान में बेटियों की लंबी छलांग, HVC भिलाई ने दिया आकांक्षा-पलक को सम्मान

ओबीआर में कम्पनी का ग्रोथ इस माह भी जारी रहा। 8.45 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबीआर के साथ प्रतिशत वृद्धि 62.7 प्रतिशत रही। इस अवसर पर सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा व निदेशक मंडल ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी है। कम्पनी इस वर्ष 200 मिलियन टन के लक्ष्य की ओर अग्रसर है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL अधिकारियों को 12 CL इनकैशमेंट संग अटेंडेंस पर नई रिवॉर्ड स्कीम, कर्मचारियों को फूटी कौड़ी नहीं, राजहरा में गरमाया मुद्दा