डायरेक्टर इंचार्ज-11 से हंसी-खुशी हार गया ओए-11, टहलते-टहलते ज्यादातर ईडी ने जुटाए रन, क्या था टोटल स्कोर किसी को पता नहीं, देखिए मैच की तस्वीरें
डायरेक्टर इंचार्ज-11 और आफिसर्स एसोसिएशन-11 के बीच खेला गया फ्रेंडली मैच मनोरंजक व रोमांचक रहा। दो चौका मारने वाला बैट्समैन होता रहा आउट।
अज़मत अली, भिलाई। निदेशक प्रभारी ट्रॉफी के लिए इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हो गया है। डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता की गैर मौजूदगी में ईडी माइंस मानस बिश्वास ने उद्घाटन किया। समारोह शुक्रवार को सेक्टर-1 क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ। लीग मैच शनिवार से खेले जाएंगे। उद्घाटन समारोह के दौरान खेला गया फ्रेंडली मैच काफी रोमांचक व मनोरंजक रहा।

डायरेक्टर इंचार्ज-11 की टीम से बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन-11 की टीम हंसी-खुशी बुरी तरह से हार गई। डायरेक्टर इंचार्ज-11 ने कुल कितने रन बनाए, मैच समाप्ति तक किसी को पता नहीं चल सका। 12 ओवर तक ईडी, सीजीएम खेलते रहे। कई ईडी टहलते-टहलते रन बनाते रहे। जवाब में उतरी ओए-11 पांच ओवर में ही खुद की हार खुशी-खुशी स्वीकार कर ली। खास यह कि दो चौका मारने वाला बैट्समैन खुद आउट होकर पवेलियन लौट रहा था।

पिच के इद्र-गिर्द मंडराकर कमेंट्री करने वाले बीएसपी जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक सत्यवान नायक ने पूरे मैच को ठहाके में तब्दील करके रखा था। डीआइसी-11 के कप्तान ईडी पीएंडए केके सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

वहीं, केके सिंह भी अपने फुटवर्क की वजह से मैच में बने रहे। एनके बंछोर की स्पिन ने कइयों को परेशान किया। उम्र को देखते हुए ओए के खिलाड़ियों ने राहत दी थी, इसलिए कई ईडी टहलते-टहलते रन बना रहे थे। ईडी प्रोजेक्ट एके भट्टा ने बेहतरीन प्रदर्शन करके हुए कई चौके मारे। जेडआर सोवन घोष की दिशाहीन गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए ईडी प्रोजेक्ट एके भट्टा ने धुलाई कर दी।

मैच के आखिरी ओवर में सीजीएम क्वालिटी संदीप कुमार कर दो बार आउट हुए, लेकिन उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था। दोनों बार वह बल्ला छोड़े ही नहीं। इसलिए साहब के सामने गेंदबाज भी कुछ बोल नहीं सका। इसके बाद ओए-11 की तरफ से पहले बल्लेबाजी के लिए सलीम कुरैशी और संतोष कुमार मैदान में उतरे।

केके सिंह गेंदबाजी कर रहे थे। पहले ही ओवर में केके सिंह ने दो विकेट झटक लिए। इसके बाद धड़ाधड़ ओए की टीम पवेलियन खुद ही लौटती रही। भारी शरीर और उम्र को मात देते हुए सीजीएम माइंस रावघाट समीर स्वरूप ने कई बाउंड्री बचाई। पांच ओवर में ही ओए की पूरी टीम लौट आई। अतिथियों का स्वागत कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्र आदि ओए पदाधिकारियों ने किया।
ये रही डीआईसी-11
ईडी पीएंडए केके सिंह-कप्तान, ईडी प्रोजेक्ट एके भटटा, ईडी वर्क्स अंजनी कुमार, सीजीएम इंचार्ज सर्विसेस एसएन आबिदी, सीजीएम प्लेटमिल आरके बिसारे, सीजीएम मैकेनिकल जीए सोरपे, सीजीएम रावघाट माइंस समीर स्वरूप, सीजीएम एसके कर-आरसीएल, सीजीएम बीआरएम मुकेश गुप्ता, सीजीएम यूआरएम अनीससेन गुप्ता, सीजीएम मोइत्रा, सीजीएम ओएचपी बीएल चंदवानी, सीजीएम आरएमपी आरके श्रीवास्तव।

ओए-11 के खिलाड़ी
बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन-ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर-अध्यक्ष, महासचिव-परविंदर सिंह, अजय कुमार, रेमी थॉमस, निखिल पेठे, जीपी सोनी, सलीम कुरैशी, कुलदीप सेठी, सोवन घोष, संतोष कुमार सिंह, अनू।

जानिए प्रतियोगिता के बारे में

भिलाई इस्पात संयंत्र के ऑफिसर्स एसोसिएशन (ओए-बीएसपी) द्वारा वर्ष 2022 के लिए निदेशक प्रभारी ट्रॉफी के लिए इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बीएसपी के खेल, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधा विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी कॉलेज, संस्थान, विश्वविद्यालय के एलुमनी क्रिकेट टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में कॉलेज/संस्थान/ विश्वविद्यालय एलुमनी की कुल 17 क्रिकेट टीमें भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में कुल 35 मैच खेले जाएंगे।