बीएसपी की सेवा से अप्रैल से मई तक रिटायर अधिकारियों को ओए ने दी विदाई, ईडी माइंस मानस विश्वास ने गुजरी बातों की याद दिलाई
इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स 2022 के विजेताओं एपी पंसारी, एमके श्रीवास्तव और नौशाद आलम का भी सम्मान किया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर अधिकारियों को बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने विदाई दी। ईडी माइंस मानस विश्वास सहित मैनेजर तक को सम्मानित किया गया। अप्रैल और मई में सेवानिवृत्त अधिकारियों का प्रगति भवन में सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। ईडी माइंस ने गुजरी बातों को याद किया। अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल और आपसी सहयोग की भावना की तारीफ की।
इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स 2022 के विजेताओं एपी पंसारी, एमके श्रीवास्तव और नौशाद आलम का भी सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा 13 बार प्रधानमंत्री ट्राफी जीतने में इन्हीं वरिष्ठ अधिकारियों का अहम योगदान है। हमें अपने वरिष्ठ अधिकारियों के सानिध्य में रहकर उनके अनुभवों व मार्गदर्शन का लाभ लेना चाहिए। हमारे सेवानिवृत्त अधिकारी अपने अपने कार्यक्षेत्र के क्षत्रप रहे है।

ओए महासचिव परविन्दर सिंह ने सेवानिवृत अधिकारियों द्वारा अपने सेवाकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को रेखांकित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य व सुखद स्वास्थ्य की कामना की और कहा कि अधिकारी सेवा में रहकर संयंत्र व सेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में उल्लेखनीय योगदान दिए हैं। सेवानिवृत अधिकारियों ने अपनी सेवा काल के अविस्मरणीय क्षणों को संक्षिप्त में उल्लेख किया। उन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी लम्बित मांगों पर आवश्यक पहल करते रहने की अपील की।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के आरएमपी-3 ने मई में तोड़ा मार्च का रिकॉर्ड, रचा उत्पादन का नया कीर्तिमान
कार्यक्रम का संचालन ओए सचिव रेमी थॉमस एवं अखिलेश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में ओए सेफी नामिनी अजय कुमार, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष माइंस वेणु गोपाल देवांगन, जोनल प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, एसके. देवांगन, नोहर सिंह, आरके. महाराणा, एमएआर. शरीफ, एचएल. सोनवानी, अशीष गेंद्रे, पीसी राउल, राहुल के. पाली, सलीम कुरैशी, अजय कुमार चौरसिया, जेपी. शर्मा व एक्स ओए की ओर से दिलीप वर्मा, पाटिल एवं तुषार सिंह आदि उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के मर्चेंट मिल में किया उत्कृष्ट कार्य, प्रबंधन ने दिया पुरस्कार
आप भी जानिए रिटायर होने वाले अधिकारियों के नाम
कार्यकारी निदेशक माइंस: मानव विश्वास
ज्वाइंट डायरेक्टर: डॉ. जयेश कुमार दवे (मेडिकल)
सीजीएम: जी. अचुता राव (कोक ओवन), बिप्लव कुमार डे (प्रोजेक्ट्स), गंगेश्वर प्रसाद ओझा (पीपीसी)
जीएम: अजय कुमार शर्मा (आर.एस.एम.), संदीप कुमार जैन (प्रोजेक्ट्स), अनिल कुमार मित्तल (कोक ओवन), पी. रघवेन्द्र राव (पीपीसी), प्रकाश वामन खापरे (एसएमएस-3), अजीत सिंह (कोक ओवन), शैलेन्द्र कुमार पाठक (एम.मिल)
डीजीएम: अभिजीत सेन गुप्ता (एम.पी.आर.डी.), प्रकाश राव ठावरे (एम.आर.डी.), राकेश मिश्रा (सीईडी)
एजीएम: शब्बीर आलम (कोक ओवन), आरके. ठाकुर (कोक ओवन), सतीश कुमार बोरकर (कोक ओवन), करन कुमार कन्नौजिया (प्रोजेक्ट्स), भास्कर पिल्लई (पी.मिल), मिलिन्द बरवे (ब्लास्ट फर्नेस)
सीनियर मैनेजर: उमेश कुमार पटेल (ओएचपी), टी. सुरूलिवेल (एसपी-2), भास्कर सेन (यूआरएम)
मैनेजर: रामविनय तिवारी (ब्लास्ट फर्नेस), शरद कुमार बोकड़ (एम.एंड एच.एस.), देवेन्द्र कुमार पति (एम.मिल), शहजाद अहमद खान (कोक ओवन), राकेश कुमार सिंह (बीआरएम), सुशील कुमार धल्ले।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-7 एसजीपी में हादसा, आग में झुलसकर एक मजदूर की मौत, दूसरा जख्मी, फायर ब्रिगेड ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, बीएसपी ने शुरू की जांच