Suchnaji

भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी और कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी और कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड
  • शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित हुए आई एण्ड ए जोन के कर्मचारी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL) – भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के आईएण्डए जोन (I & A Zone) में शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। आई एण्ड ए जोन में आयोजित शिरोमणि पुरस्कार समारोह में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पाली शिरोमणि एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक प्रभारी (इंस्ट्रूमेंटेशन) संत कुमार केसकर ने की।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : Share,Stock Price अपडेट: Steel Authority Of India Ltd, टाटा, अडानी,  JSW के शेयर भाव की अच्छी सुबह

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इस समारोह में जुलाई से सितम्बर 2023 तिमाही के लिए सहायक प्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग) जयंत कुमार अग्रवाल को पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। माह अगस्त 2023 के लिए मास्टर ऑपरेटर सह तकनीशियन (इंस्ट्रूमेंटेशन) ई आदिनारायण तथा सितम्बर 2023 के लिए चीफ मास्टर ऑपरेटर सह तकनीशियन (इंस्ट्रूमेंटेशन), रजनी खोसला को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें :भिलाई स्टील प्लांट के SMS-3 से अच्छी खबर, बढ़ा उत्पादन और लागत कम

कार्यक्रम में महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) जीके कुन्डु, महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) एसआर जटरेले, महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) एएम डेनी, महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) रजनीश जैन, महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) जोसफ एम जॉय, उप महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) टीडी जॉनसन एवं महाप्रबंधक (इंकास) भूपेन्द्र जंगपंगी उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों ने पुरस्कार विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और कर्मचारी के जीवन साथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant में  Accident, मजदूर चपेट में, हाथ-पैर में गंभीर चोट

समारोह में पुरस्कार विजेताओं के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा। इस कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक कार्मिक कार्यालय (शक्ति एवं विद्युत) गिरीश कुमार मढ़रिया द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township News: रुआबांधा में सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली रहेगी गुल

इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार्मिकों के बीच स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग एवं उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए कर्मठ कर्मचारियों को प्रेरित करना तथा उन्हें सम्मानित करना है।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant से बड़ी खबर,  SAIL में पहली बार लगेगा ये नया आक्सीजन प्लांट,  MoU साइन