बीएसपी से रिटायर हुए अधिकारियों ने आफिसर्स एसोसिएशन के मंच पर साझा की यादें, दिए टिप्स

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। जून में रिटायर हुए भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों को बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन सोमवार को सम्मानित किया। बीएसपी द्वारा जून में सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों का सम्मान समारोह प्रगति भवन में हुआ। ओए अध्यक्ष एनके बंछोर के संयोजन में आयोजित विदाई समारेाह में पूर्व अधिकारियों को सम्मानित किया गया। उपहार भेंट किए गए। पूर्व सीजीएम टाउनशिप यूके झा ने अपने अनुभव साझा किए। कामकाज से जुड़ी बातों को याद किया और ओए से मिले सहयोग का भी जिक्र किया। ओए-बीएसपी महासचिव परविंदर सिंह ने बताया कि सेवानिवृत्त अधिकारियों ने अपने-अपने अनुभव को साझा किया। कार्यस्थल पर समन्वय बनाने और कंपनी के प्रति समर्पण भाव का मंत्र दे गए। कार्यक्रम में रेमी थॉमस, निखिल पेठे, कृष्णानंद राय आदि मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: सीटू के स्टील जोन सेक्रेटरी कुंज बिहारी मिश्र को ब्रेन स्ट्रोक, हुआ ऑपरेशन

जानिए रिटायर होने वाले अधिकारियों के नाम

सीजीएम: यूके झा (टीएसडी), सीके नारायनन (डब्ल्यू.एम.डी.)।
जीएम: नीरेन कुमार दास (प्रोजेक्ट्स), द्विजेन्द्र दास (ब्लास्ट फर्नेंस), आरटी. चौधरी (एफएनपी शॉप), रमेश कुमार राजसिंह (एसपी-2), आनंद बालाजी मंगलगिरी (एसएमएस-2), राजेश चावला (स्टोर्स), विरेन्द्र बहादुर सिंह (माइंस), विजय कुमार (सीओसीसीडी)।
डीजीएम: गैंदलाल साहू (सीओसीसीडी), सुरेश प्रधान (ए.सी.डब्ल्यू.ई.), राजेन्द्र कुमार दुबे (पर्चेस), लक्ष्मण बावने (पर्सनल मैनेजमेंट)।
एजीएम: प्रभाकर मिश्रा (हिर्री माइंस), मुकुल पेंधारकर (प्रोजेक्ट्स), तोपसिंह वर्मा (आरसीएल), शोर कुमार नंदा (एसपी-2), निर्मल कुमार (एल एंड ए), सुशांत बिश्वास (डीआईसी आफिस), सुनीता जोशी (पर्सनल मैनेजमेंट), कृष्ण राम मारकण्डे (प्रोजेक्ट्स), सुधीर कुमार भाटिया (माइंस एचक्यू)।
सीनियर मैनेजर: सत्यवान नायक (पब्लिक रिलेशन), बालगोविन्द साहू (ब्लास्ट फर्नेंस), अनूप कुमार शर्मा (एसपी-2), मनोज कुमार अरमरकर (सीओसीसीडी),
मैनेजर: बिकास चंद्र सिंहा (इस्टेट), चंद्रशेखर अधिकारी (एसएमएस-1),जी. राजेश्वर साहू (सीएनआईटी)।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात क्षेत्र में सर्कुलर इकोनॉमी के लिए रोडमैप तैयार, संसदीय सलाहकार समिति के सदस्यों ने साझा किए सुझाव

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!