डिप्लोमा फेडरेशन के पदाधिकारी पहुंचे ईडी वर्क्स के पास, उत्पादन और सेफ्टी पर हुई बात

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल डिप्लोमा फेडरेशन के कार्यकारिणी सदस्यों ने भिलाई इस्पात संयंत्र के ईडी वर्क्स अंजनी कुमार से सौजन्य मुलाकात की। संयंत्र के उत्पादन में आए गुणात्मक उन्नयन पर बधाई दी। डेफी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश शर्मा द्वारा संयंत्र के उत्पादन व मशीनों में आए तुलनात्मक सुधार के लिए ईडी वर्क्स का अभिन्नदन किया। साथ ही सुरक्षा पर शून्य सहनशीलता की वकालत की। ईडी वर्क्स अंजनी कुमार ने कहा कि सभी को उत्पादन के साथ सुरक्षा पर भी ध्यान रखना है।

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर-1 से 6 तक 30 जून को घरों में नहीं आएगा पानी, कर लीजिए इंतजाम

इस दौरान डेफी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश शर्मा, महासचिव अभिषेक सिंह, बोकारो इस्पात डिप्लोमा संगठन (BIDU) के अध्यक्ष सह डेफी के उपमहासचिव संदीप कुमार, एम. तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद रफ़ी, संगठन सचिव पवन साहू, उपाध्यक्ष उषाकर चौधरी, उपमहासचिव सुदर्शन ठाकुर, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार, जोनल सचिव सौरभ सुमन आदि मौजूद थे।

ये खबर भी पढ़ें:BSP Union Election 2022: भिलाई स्टील प्लांट के 13400 कर्मचारी 30 जुलाई को चुनेंगे मान्यता प्राप्त यूनियन, रिटायर्ड कर्मी भी डालेंगे वोट, देर रात आएगा रिजल्ट, आचार संहिता लागू

बोकारो की यादें हुई ताज़ा

डेफी के साथ हुई सौजन्य मुलाकात में डेफी सदस्यों की ओर से बोकारो इस्पात डिप्लोमा संगठन के अध्यक्ष संदीप कुमार भी थे। उन्होंने बताया कि अंजनी कुमार बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस विभाग के मुख्य महाप्रबंधक थे। और वहां के डिप्लोमा इंजीनियर्स व प्रत्येक कर्मी के साथ अच्छा तालमेल था, जिसका परिणाम वहां के उत्पादन में साफ देखने को मिला है।

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!