कब्जे की राजनीति पर बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने चलाया शब्द बाण, कहा-बीएसपी से जुड़े मुद्दों पर सुस्त रहने वाले स्थानीय नेता कब्जेदारी पर सक्रिय…जनता लेगी जवाब
बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन-ओए ने कहा-भिलाई में कब्जा माफियाओं की मनमानी नहीं सहेंगे। राष्ट्रीय संपत्ति की सुरक्षा एवं सुरक्षित वातावरण ही भिलाईवासियों का ध्येय।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कब्जे की राजनीति को लेकर भिलाई की सियासत गरमाती जा रही है। चौपाटी से कब्जेदारों को खदेड़ने से बचाने का मामला थम नहीं रहा है। सांसद विजय बघेल की दखल के बाद कब्जेदारों पर कार्रवाई नहीं की गई। इससे प्रोत्साहित कब्जेदार सक्रिय हो गए और फिर नेहरू आर्ट गैलरी के पास कब्जा करने पहुंच गए थे, जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई प्रभावित होने से बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन-ओए भड़का हुआ है। एक बार फिर ओए ने स्थानीय नेताओं पर हमला बोल दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: वायरलेस जैमर के इस्तेमाल और बिक्री पर बैन, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को चेतावनी
ओए अध्यक्ष एनके बंछोर का कहना है कि भिलाई ने इन नेताओं के प्रयासों को अन्य मुद्दों पर भी देखा है। जब भिलाई सेक्टर 09 ब्लड बैंक बंद किया गया, नगर निगम-बीएसपी विवाद, बीएसपी के कार्मिकों के वेतन समझौते, एफएसएनएल का विनिवेश आदि विषय में हमेशा सुस्त रहने वाले स्थानीय नेता आज अपने अवैध व्यापार चला रहे। समर्थकों को बचाने स्वयं सक्रिय हो गए हैं। भिलाई की जनता इस पूरे मामले को देख रही है और समय आने पर इन सभी घटनाओं पर सभी से जवाब मांगेगी।
ये खबर भी पढ़ें: आईएएस टॉपर कार्तिक ने राउरकेला स्टील प्लांट के स्कूली बच्चों को दिए सफलता के मंत्र
अधिकारी संघ बीएसपी के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने बीएसपी के द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को सही, आवश्यक व कानून सम्मत बताया। भिलाईवासियों के लिए अत्यंत लाभदायी माना है। विदित हो कि विगत 15-20 वर्षों में भिलाई में एक समूह विशेष ने अपने राजनीतिक आकाओं के संरक्षण में भिलाई नगर की जमीनों, मकानों पर अवैध कब्जे किए हैं। नतीजन आज भिलाई नगर में सड़कों की सुरक्षा, पार्किंग की व्यवस्था सब चरमरा गई है। साथ ही इन अवैध कब्जों में से अनेकों जगहों पर अवांछित, असामाजिक तथा अपराधिक गतिविधियां संचालित की जा रही है, जिससे अनेक प्रकार के माफिया आज भिलाई में सक्रिय हैं।
संपदा न्यायालय के आदेश पर होती है कार्रवाई
ओए का कहना है कि बीएसपी का तोड़ू-दस्ता कोर्ट से आदेश प्राप्त होने के पश्चात सारे आवश्यक मापदंड को पूरा कर कार्यवाही के लिए पहुंचता है, ताकि भिलाई को सुरक्षित रखा जा सके। इस शासकीय कार्यवाही को रोकना एक प्रकार से अत्यंत ही विकृत राजनीति है, जिसमें नेतागण कानून का पालन करने वाली भिलाई के रहवासियों, वैध व्यापारियों को छोड़ कुछ खास बाशिंदों व उनके अवैध व्यापार को बचाने में लगे हुए हैं। अवश्य ही इस पूरे अवैध व्यापार संचालन में कुछ लोगों के भी हित जुड़े हुए हैं।
चौपाटी में बिजली और गैस सिलेंडर बन सकते हैं हादसे का सबब
सिविक सेंटर पर चल रहे व्यापार के ताने-बाने से जुड़े लोगों ने अत्यंत ही असुरक्षित स्थिति उत्पन्न कर दी है। विदित हो कि उस पूरे बसाहट में विद्युत अस्थायी व असुरक्षित तरीके से प्रवाहित है। साथ ही अनेक गैस सिलेंडर, वहां असुरक्षित तरीके से उपयोग में ला जा रहे हैं। स्थिति अत्यंत ही गंभीर है और कभी भी हादसे हो सकते हैं। साथ ही पार्किंग की अव्यवस्था को हम भिलाईवासी देख ही रहे हैं, जो भिलाई शहर के सबसे बड़े मार्केट का हाल बेहाल कर रही है।
गोरखधंधे से चरमरा गई व्यवस्था
राजनीति के नाम पर हो रहे इस गोरखधंधे ने भिलाई की व्यवस्थाओं को चरमरा दिया है। साथ ही संयंत्र की संपत्ति को कब्जाने और उसे किराये पर चलाने वाले कुछ गिरोह भी पनप आए हैं, जिन्होंने इसे ही जन सेवा मान लिया है। राष्ट्रीय सम्पत्ति को कब्जा करना, जबकि अपराध की श्रेणी में आता है। लेकिन बड़ी आसानी से भिलाई में अवैध कब्जेधारी बढ़ गए हैं। ओए का कहना है कि हमारी कोशिश सदैव कानून सम्मत क्रियान्वयन रही है। साथ ही हम सभी स्थानीय नेताओं को स्मरण कराना चाहते हैं कि भिलाई की विदूषी जनता आपको देख रही है। अतः आपसे से उम्मीद है कि आप कानून सम्मत आचरण करते हुए भिलाई के उत्थान हेतु प्रयास करेंगे। साथ ही माफियाओं का दखल समाप्त करेंगे।
वैध व्यापारियों के सामने अवैध धंधा
महासचिव परविंदर सिंह का कहना है कि आज भिलाई में वैध तरीके से दुकान क्रय कर व्यापार करने की कोशिश करने वाला व्यापारी, जो सभी प्रकार के कर का भुगतान भी करता है। अपने सामने ही अवैध व असुरक्षित तरीके से चलाए जा रहे कारोबार से परेशान व व्यथित है। परंतु जब इसे सुधारने आवश्यक कार्यवाही की बारी आने पर अनेक नेतागण, जिनके लाभ इन अवैध व्यापार से जुड़े हुए हैं। कार्यवाही के विरोध में सक्रिय हो जाते हैं और कार्यवाही रोकने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं।