बीएसपी के एक ईडी, 2 सीजीएम, 8 जीएम संग 31 अधिकारी होंगे इसी माह रिटायर, जानिए सबके नाम
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल की इकाई भिलाई स्टील प्लांट के 31 अधिकारी जून में रिटायर हो रहे हैं। रिटायर होने वालों में ईडी मेडिकल डाक्टर संजीव इस्सर का भी नाम शामिल है। वहीं, कर्मचारियों की बात की जाए तो यह संख्या करीब सौ के आसपास है। बीएसपी की सेवा से 2 चीफ जनरल मैनेजर और 2 जनरल मैनेजर भी रिटायर हो रहे हैं। सीजीएम टाउनशिप यूके झा भी अपनी सेवा को जून में पूरी करने जा रहे हैं। प्लांट से टाउनशिप तक काफी सक्रिय भूमिका निभाने वाले यूके ने ही कब्जेदारों के खिलाफ लड़ाई को ताकत दी।
इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के डीजीएम केके यादव को पॉवर के साथ बैठाया और कब्जेदारों को एक तरफ से उखाड़ना शुरू किया। अब देखना यह है कि सीजीएम की कुर्सी पर कौन बैठता है। वहीं, नंदिनी माइंस को सुर्खियों में लाने वाले वीरेंद्र बहादुर सिंह भी रिटायर हो रहे हैं। इसी तरह भिलाई क्लब के सेक्रेटरी और जीएम स्टोर्स राजेश चावला को भी इसी माह विदाई दी जाएगी। भिलाई स्टील प्लांट के जनसंपर्क विभाग के सीनियर मैनेजर सत्यवान नायक की सेवा भी इसी महीने पूरी हो जाएगी। कर्मचारी से अधिकारी और सीनियर मैनेजर तक पहुंचने वाले सत्यवान नायक हिंदी साहित्य में भी काफी सक्रिय हैं।
ये खबर भी पढ़ें:भिलाई स्टील प्लांट हादसों की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ सरकार ने बनवाई, पढ़ें हादसों के कारण…
आप भी जानिए रिटायर होने वालों के नाम
डाक्टर संजीव इस्सर-ईडी मेडिकल
उदयचल किशोर झा-सीजीएम टाउनशिप
सीके नारायनन-सीजीएम डब्ल्यूएमडी
आरटी चौधरी-जीएम एफएंडए शॉप
राजेश चावला-जीएम स्टोर्स
रमेश कुमार राजसिंह-जीएम एसपी-3
आनंद बालाजी मंगलगिरी-जीएम एसएमएस-2
द्विजेंद्र दास-जीएम ब्लास्ट फर्नेस
विजय कुमार-जीएम सीओ सीसीडी
वीरेंद्र बहादुर सिंह-जीएम नंदिनी
निरेन कुमार दास-जीएम प्रोजेक्ट
ये डीजीएम होंगे रिटायर
सुरेश प्रधान-एसीडब्ल्यूई
राजेंद्र कुमार दुबे- पर्चेस
गेंदलाल साहू-सीओ सीसीडी
लक्ष्मण बावने-पर्सनल मैनेजमेंट
बीएसपी से रिटायर होने वाले एजीएम
तोप सिंह वर्मा-आरसीएल
किशोर कुमार नंदा-एसपी-2
प्रभाकर मिश्र-हिर्री माइंस
सुधीर कुमार भाटिया-माइंस मुख्यालय
सुनीता जोशी-पर्सनल
सुशांत बिवश्वास-डायरेक्टर इंचार्ज सचिवालय
निर्मल कुमार-एलएंडए
कृष्ण राम मारकंडे-प्रोजेक्ट
मुकुल पेंढालकर-प्रोजेक्ट
ये खबर भी पढ़ें: एसीसी-अंबूजा सीमेंट को टेकओवर करते छंटनी करने जा रहा अडानी ग्रुप!
4 सीनियर मैनेजर भी हो रहे रिटायर
सत्यवान नायक-जनसंपर्क विभाग
मनोज कुमार अरमार्कर-सीओ सीसीडी
अनूप कुमार शर्मा-एसपी-2
बाल गोविंद साहू-ब्लास्ट फर्नेस
ये 3 मैनेजर भी रिटायर होने वालों में शामिल
चंद्रशेखर अधिकारी-एसएमएस-1
बिकास चंद्र सिन्हा-स्टेट आफिस
जी. राजेश्वर राव-सीएंडआईटी