Covid-19 Booster Dose: बोकारो स्टील प्लांट के एक हजार कर्मचारियों, अधिकारियों व परिजनों को रोज लगेगा बूस्टर डोज, डायरेक्टर इंचार्ज संग ईडी ने लिया डोज
बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, अधिशासी निदेशक सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों को कोविड-19 की बूस्टर डोज देकर इस अभियान की शुरुआत की गई।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल की यूनिट बोकारो स्टील प्लांट के कार्मिकों को बूस्टर डोज देने की शुरुआत हो चुकी है। गुरुवार को बीएसएल के एचआरडी केंद्र स्थित कोविड केयर सेंटर में बीएसएल कर्मियों एवं उनके आश्रितों को कोविड-19 का बूस्टर डोज देने की शुरुआत की गई। मौके पर उपस्थित बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, अधिशासी निदेशक सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों को कोविड-19 की बूस्टर डोज देकर इस अभियान की शुरुआत की गई। कोविड केयर सेंटर में प्रतिदिन एक हजार बीएसएल कर्मी एवं उनके आश्रितों को पहले आओ, पहले पाओ के तहत बूस्टर डोज देने का प्रावधान रखा गया है। फिलहाल यहां केवल कोविशिल्ड वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जा रही है।
बूस्टर डोज लेने के इच्छुक बीएसएल कर्मी एवं उनके आश्रितों को अपने साथ बीएसएल का गेट पास/मेडिकल बुक, आधार कार्ड, कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (कोविशिल्ड की द्वितीय डोज) तथा मोबाइल फोन (जिसका उपयोग उनके द्वारा पिछले कोविड-19 वैक्सीनेशन के दौरान की गई थी) लाना होगा। टीकाकरण सुबह 9:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक केवल कार्य दिवसों पर दिया जाएगा।
ए शिफ्ट में कार्य करने वाले कर्मी दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक, बी शिफ्ट में कार्य करने वाले कर्मी सुबह 09:30 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक, सी शिफ्ट में कार्य करने वाले कर्मी सुबह 09:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक किसी भी कार्य दिवस को बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। जनरल शिफ्ट में कार्य करने वाले कर्मियों को उनके उनके नियंत्रण अधिकारी/ विभागाध्यक्ष टीकाकरण के लिए किसी भी कार्य दिवस को अपनी सुविधानुसार रिलीज कर सकते हैं।
टीकाकरण के दौरान अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) वीके पाण्डेय, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) एस रंगानी, सीईओ (बीपीएससीएल) केके ठाकुर, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक) पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (निदेशक प्रभारी सचिवालय) लक्ष्मी दास, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) मनोज कुमार, चीफ मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. पंकज शर्मा, चीफ मेडिकल ऑफिसर(चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. बीबी करुणामय, एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर(चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. वर्षा घनेकर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें:सेल कर्मचारियों को 60 नहीं 45 ग्राम मिलेगा तनिष्क का चांदी सिक्का