सेक्टर-9 हॉस्पिटल के स्टाफ ही डाक्टरों की मनमानी से त्रस्त, परिजनों के देखने के नाम पर करते हैं टाल-मटोल, लिखते हैं बाहर की दवाइयां

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात मजदूर संघ-बीएमएस के पदाधिकारियों ने सेक्टर-9 अस्पताल के कर्मचारियों से मुलाकात की। यूनियन चुनाव के लिए समर्थन मांगा। बीएमएस के पक्ष में वोट करने की बात रखी। उपाध्यक्ष एविसन वर्गीस, सचिव कुलदीप तिवारी के साथ सेक्टर-9 हॉस्पिटल में विभिन्न वार्डों C3, B3, NABH,OT पर्सनल विभाग में दौरा किया गया।
बीएमएस नेताओं ने बताया कि इस दौरे के दौरान कुछ कर्मचारियों का पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन के प्रति गुस्सा उभर कर सामने आया। इस कारण उनकी नाराजगी का सामना हमें भी करना पड़ा।

एक नर्स ने बताया कि पहले ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने हॉस्पिटल स्टाफ के लिए 12:00 से 1:00 बजे तक का समय था, जिसमें वह अपने परिजनों को दिखा सकते थे, पर यह व्यवस्था कुछ समय से खत्म कर दी गई है और कहा गया कि आप कभी भी दिखा सकते हैं, पर स्थिति यह है कि डॉक्टर स्टाफ के परिजनों को दिखाने के लिए समय ही नहीं देते हैं। कभी मीटिंग का और कभी दूसरे बहाने बनाकर टालमटोल किया जाता है। इस पर यूनियन ने कभी ध्यान नहीं दिया। डॉक्टरों की मनमानी पूरे हॉस्पिटल में चल रही है। बाहर की दवाइयां लिखना आम हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें:   बीएसपी चुनाव में अफवाहों का तड़का, बीडब्ल्यूयू भड़का, बीएमएस का नाम लिए बगैर कहा-नहीं करेंगे किसी कीमत पर एनजेसीएस यूनियन से समझौता

पदाधिकारियों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि बीएमएस देश के नंबर वन यूनियन है, जो श्रमिक हित में अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों के कल्याण के लिए हमेशा संघर्षरत रहती है और अगर भिलाई में मान्यता में आती है तो पुरानी जो व्यवस्था है चल रही है, उसमें सुधार अवश्य किया जाएगा। कर्मचारियों ने पदाधिकारियों से उनके फोन नंबर लिए और आश्वस्त किया कि बदलाव की बयार है और आपकी जीत इस बार निश्चित है। आने वाले समय में आपसे संपर्क में रहेंगे। आज के दौरे में एविसन वर्गीस, कुलदीप तिवारी, आरके पांडे, रामजी सिंह आदि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: रक्षा मंत्रालय में सिर्फ सार्वजनिक बैंकों का था दबदबा, अब HDFC, ICICI और Axis बैंक भी विदेशी खरीद में देगा वित्तीय सेवाएं

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!