कोक ओवन में चुनौतियों का सामना करने और कीर्तिमान गढ़ने वालों में से 18 कार्मिक जून में हो रहे रिटायर, विभाग ने दी विदाई, सबकी आंख डबडबाई
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कोक ओवन। भिलाई स्टील प्लांट का सबसे महत्वपूर्ण विभाग। जान जोखिम में डालकर कोल से कोक बनाने वाले यहां के 18 कर्मचारी और अधिकारी शनिवार को भावुक हो गए। प्लांट की चहारदीवारी में सेवा करने वाले ये कार्मिक 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। बड़ी संख्या में कार्मिकों के रिटायरमेंट से विभागीय अधिकारी भी इमोशनल हो गए। गुजरी बातों को याद की गई।
ये खबर भी पढ़ें: सेल की एकमात्र यूनियन बीडब्ल्यूयू, जहां कैश नहीं ऑनलाइन होता संघर्ष फंड का भुगतान
कार्यस्थल पर परिवार जैसा माहौल और अपनेपन को याद कर कर्मचारियों की आंखें डबडबा गई। साल 2020 में बीबीएम से स्थानांतरित होकर कोक ओवन आए रेजी मैमन ने कहा-कोक ओवन विभाग बिल्कुल परिवार जैसा है। कठिन व जोखिमपूर्ण वातावरण में कार्य करते हुए भी कोक ओवन के कार्मिक अत्यंत ही मिलनसार हैं और साथ मिलकर सभी चुनौतियों का सामना करते हैं। नए कृतिमान गढ़ते हैं।
कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के 18 कार्मिकों की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में शनिवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन एव सीसीडी) राजीव श्रीवास्तव के सभागार में समारोह हुआ। राजीव श्रीवास्तव ने सभी कार्मिकों को उनके द्वारा विभाग में दिए ए योगदान के लिए सराहना की। उन्हें दूसरी पाली के लिए परिवार के साथ स्वस्थ और खुश रहने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी कार्मिकों को सेवानिवृत्ति के उपरांत प्राप्त होने वाली निधि के बेहतर वित्तीय प्रबंधन का सुझाव दिया।
ये खबर भी पढ़ें: कई सहकारी समितियों से आप ले सकते हैं एक साथ लोन, जानिए सही तरीका
सभी कार्मिकों ने भी अपने अनुभव साझा किए तथा सेवा कार्यकाल के दौरान अधिकारियों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन व सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। सेवानिवृति कार्यक्रम के अवसर पर विभाग प्रमुख की प्रेरणा से सभी सेवानिवृत्त कार्मिकों को एक-एक पौधा देकर पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में राकेश जोशी, एस.राय चौधरी, पीवीवीएस.मूर्ति, बी.पासवान तथा संबंधित अनुभाग के महाप्रबंधक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कार्मिक अधिकारी अंजली पटेल ने और धन्यवाद ज्ञापन एएलडबल्यूओ प्रवीण शर्मा द्वारा दिया गया।