एरियर का करें भुगतान, बंद हो बायोमेट्रिक और पीआरपी के दायरे में लाएं कर्मचारियों को
बीडब्ल्यूयू ने कहा-मांगों को लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र के चारों गेट पर प्रदर्शन किया जाएगा। एनजेसीएस संगठन को भंग किया जाना चाहिए।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल कर्मचारियों के जेहन में इस वक्त तीन शब्द पीआरपी, एरियर और बायोमेट्रिक घुसा हुआ है। परफॉर्मेंस रिलेटेड पे-पीआरपी अधिकारी वर्ग को मिलता है। कर्मचारियों को एक्सग्रेसिया यानी बोनस दिया जाता है। बोनस की राशि करीब 21 हजार तक है। वहीं, पीआरपी 70 हजार से 7 लाख लाख तक अधिकारियों को दी गई है। इसलिए कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें भी पीआरपी के दायरे में लाया जाए। आर्थिक रूप से हो रहे नुकसान से बचाया जाए।
बकाया एरियर का भुगतान जल्द करने, बायोमेट्रिक को बंद करने और पीआरपी के दायरे में कर्मचारियों को लाने की मांग को लेकर बीएसपी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले बुधवार सुबह आइआर विभाग के सामने धरना-प्रदर्शन किया गया। अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि कर्मचारियों को भी पीआरपी में लाने से ही सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। अधिकारी वर्ग को लगातार सभी सुविधाएं मिलती जा रही है, वहीं कर्मचारी वर्ग को मायूस किया जा रहा है। प्रदर्शन स्थल पर बीएसपी कर्मियों ने हस्ताक्षर कर प्रदर्शन का समर्थन किया।
बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने की ये मांग
-सेल कर्मियों का 39 महीने का बकाया एरियर का प्रबंधन जल्द से जल्द करे भुगतान।
-प्रतिनिधि यूनियन के साथ किए गए गलत एग्रीमेंट नॉन एक्जीक्यूटिव प्रमोशन पॉलिसी (NEPP) को तुरंत निरस्त करें।
-पीआरपी के नाम पर कर्मियों के साथ धोखा बंद करें, कर्मचारी वर्ग को भी इसके दायरे में लाएं।
-कर्मियों को मिले सम्मान जनक पदनाम।
-सेल में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड प्रोडक्शन देने वाले कर्मियों पर बायोमेट्रिक थोपा जा रहा है, जबकि उनकी मेडिकल, आवास, शिक्षा, कैंटीन सुविधा में परफेक्शन (पूर्णता) नहीं लाया जा रहा है। पहले इन सुविधाओं को ठीक करें। फिर बायोमेट्रिक की बात करें।
-ग्रेच्युटी सीलिंग बंद किया जाए।
बीएसपी के चार गेट पर होगा प्रदर्शन, एनजेसीएस हो बंद
अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने कहा कि मांगों को लेकर लगातार भिलाई इस्पात संयंत्र के चारों गेट पर इसी प्रकार क्रमवार प्रदर्शन किया जाएगा। एनजेसीएस यूनियन द्वारा लगातार बीएसपी कर्मचारियों को एवं सेल कर्मियों को ठगा जा रहा है। अब सेल में एनजेसीएस संगठन को भंग करने का समय आ चुका है। एनजेसीएस को तुरंत भंग किया जाना चाहिए।
प्रदर्शन में ये रहे शामिल
अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, महासचिव खूबचंद वर्मा, अतिरिक्त महासचिव दिल्लेश्वर राव, कार्यकारी महासचिव शिवबहादुर सिंह, उपाध्यक्ष अमित बर्मन, उप महासचिव सुरेश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नोहर सिंह गजेंद्र, सहायक महासचिव प्रदीप सिंह, सचिव मनोज डडडेना, कन्हैया लाल अहिर्रे, संदीप सिंह, विमल पांडे, सुभाष महाराणा, मंगेश गिरी, राजेश यादव, धनंजय गिरी, उमेश गोस्वामी, रवि शंकर सिंह आदि उपस्थित थे।