Suchnaji

Bhilai Steel Plant के रिफ्रैक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग में कार्मिकों को मिला कर्म शिरोमणि पुरस्कार

Bhilai Steel Plant के रिफ्रैक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग में कार्मिकों को मिला कर्म शिरोमणि पुरस्कार
  • मुख्य महाप्रबंधक (आरईडी) सुधीर कुमार ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि विजेताओं ने अपने उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के आधार पर यह पुरस्कार प्राप्त किया हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL)-भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के रिफ्रैक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग में शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (आरईडी) सुधीर कुमार ने पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। सुरेन्द्र कुमार को पाली शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया। बलराम ठाकुर और गिरीश कुमार अमृत को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी पाली और कर्मचारियों को मिला शिरोमणि पुरस्कार

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

मुख्य महाप्रबंधक (आरईडी) सुधीर कुमार ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि विजेताओं ने अपने उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के आधार पर यह पुरस्कार प्राप्त किया हैं। उन्होंने सुरक्षित कार्यप्रणाली को अपनाकर आगे भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए कर्मचारियों को प्रेरित किया।

ये खबर भी पढ़ें : Financial Year 2023-24 Result: SAIL का वादा है 2 हजार करोड़ प्रॉफिट पर देंगे 600 करोड़ एरियर मद में…

उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पुरस्कार विजेताओं बधाई देते हुए उनके उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने इसी प्रकार अथक परिश्रम करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने साथी कार्मिकों को भी प्रोत्साहित करने का आव्हान किया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus-Arrears: छत्तीसगढ़ चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही सेल में होगी हड़ताल की घोषणा

इस अवसर पर पुरस्कृत कार्मिकों ने भी अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने इस पुरस्कार से सम्मानित करने हेतु संयंत्र का आभार प्रकट किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार्मिकों के बीच स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग एवं उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए कर्मठ कर्मचारियों को प्रेरित करना तथा उन्हें सम्मानित करना है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Financial Year Result: कारोबार में Bokaro, प्रॉफिट में BSP सबसे आगे