Suchnaji

पीएम मोदी का बस्तर दौरा: रायपुर से ताड़ोकी तक चलेगी कल से ट्रेन, रेलवे की ये मिलेगी सौगात

पीएम मोदी का बस्तर दौरा: रायपुर से ताड़ोकी तक चलेगी कल से ट्रेन, रेलवे की ये मिलेगी सौगात
  • प्रधानमंत्री अंतागढ़ से ताड़ोकी नई रेल लाइन का लोकार्पण करेंगें।
  • प्रधानमंत्री  बोरीडांड से सूरजपुर रेल लाइन के दोहरीकरण का करेंगे शिलान्यास।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 3 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर, बस्तर की यात्रा पर आएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री (Prime Minister) सुबह 11 बजे विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: रमन सरकार की तुलना में भूपेश शासन में महिला अपराधों में 40% और नक्सल वारदातों में 52% की कमी

AD DESCRIPTION

अवसंरचना विकास को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री (Prime Minister) अनेक रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास करेंगे। रावघाट प्रोजेक्ट के तहत रेल लाइन बिछाने का खर्च सेल (SAIL) भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) उठा रहा है। रावघाट में बीएसपी (BSP) की आयरन ओर माइंस (Iron Ore Mines) है।

 ये खबर भी पढ़ें: शाहरुख खान की ‘रईस’ पत्नी Mahira Khan ने कर ली शादी, पढ़िए कौन है नया पति

प्रधानमंत्री (Prime Minister) अंतागढ़ से ताड़ोकी नई रेल लाइन और जगदलपुर से दंतेवाड़ा के बीच डबल रेल लाइन (Rail Line) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसी के साथ प्रधानमंत्री (Prime Minister) बोरीडांड से सूरजपुर रेल लाइन के दोहरीकरण परियोजना तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: क्या अच्छा है राष्ट्रीय अवकाश के दिन Bhilai Steel Plant के अस्पतालों को बंद रखना, मरीजों की लगी लाइन

इस दौरान प्रधानमंत्री (Prime Minister) ताड़ोकी से रायपुर डेमू ट्रेन सेवा का हरी झंडी दिखाकर  शुभारम्भ भी करेंगे। इन रेल परियोजनाओं से राज्य के जनजातीय इलाकों में कनेक्टिविटी (Connectivity) में सुधार होगा। रेल अवसंरचना में सुधार और नई रेल सेवाओं (Rail Service) से स्थानीय लोगों को सुविधा होगी तथा इलाके में आर्थिक विकास को मदद मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ उतरा मैदान में, चार्टर ऑफ डिमांड और यूनियन चुनाव पर फोकस

प्रधानमंत्री (Prime Minister) अंतागढ़ से ताड़ोकी नई रेल लाइन (New Rail Line) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। छतीसगढ़ के रेल संपर्क विहीन ताड़ोकी क्षेत्र में दल्लीराजहरा रावघाट परियोजना के अंतर्गत 272 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 17.65 किलोमीटर लंबी रेल लाइन छत्तीसगढ़ के वनवासी बाहुल्य क्षेत्र को परिवहन का सुलभ, किफायती और  तेज  साधन उपलब्ध कराएगी। यह लाइन पर्यटन को बढ़ावा देने के अलावा इस्पात संयंत्रों के लिए लौह अयस्क समृद्ध क्षेत्रों से परिवहन सम्‍पर्क की सुविधा प्रदान करेगा।

 ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant से 3 अधिकारी और 34 कर्मचारियों की विदाई, चेहरे पर खुशियां छाई

प्रधानमंत्री (Prime Minister) बोरीडांड से सूरजपुर रेल लाइन के दोहरीकरण का शिलान्यास भी करेंगे। 79 किलोमीटर लम्बी यह परियोजना 775 करोड़ की लागत से पूरी होगी। इस रेल लाइन के दोहरीकरण से रेल परिवहन सुविधा का विस्‍तार होगा और क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थानीय रोजगार सृजन और आसपास के क्षेत्रों से  देश के शेष हिस्सों तक कोयले के परिवहन में आसानी होगी।

 साईं मंदिर का होगा जीर्णोद्धार, श्री राधा कृष्ण मंदिर में बनेगा डोमशेड

प्रधानमंत्री (Prime Minister) ताड़ोकी से रायपुर डेमू ट्रेन सेवा का शुभारम्भ करेंगे। इस सेवा के शुभारम्भ से ताड़ोकी से राजधानी रायपुर (Capital Raipur) के लिए सीधी ट्रेन सेवा (Direct Train Service) शुरू होगी तथा इस क्षेत्र के निवासियों को तेज, सुगम एवं सस्ता  परिवहन उपलब्ध होगा।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में स्वच्छता दौड़, लगे हाथ हेल्थ चेक-अप भी

छात्रों को उच्च शैक्षिक संस्थानों एवं मरीजों को अच्छे अस्पतालों तक पहुंच आसान होगी एवं इसके साथ ही इस क्षेत्र का समन्वित तथा चहुंमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

 ये खबर भी पढ़ें: ब्रह्माकुमारी प्रवचन: डीप साइलेंस में एकाग्रता की शक्ति, एक्सपेरिमेंट करने से डेवलप होती है साइंस

ये सारी  परियोजनाएं इस क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक विकास में भी सहभागी होगी। पूरे क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा,रो जगार के नए अवसर बढ़ेंगें तथा संपूर्ण क्षेत्र के परिवहन गतिशीलता में वृद्धि होगी।

ये खबर भी पढ़ें: कसौंधन वैश्य समाज: जंबो कार्यकारिणी गठित, सुनील गुप्ता बने अध्यक्ष और महिला समाज संभालेंगी नीतू गुप्ता