पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन का वित्तीय परिणाम घोषित, जानिए कितना हुआ शुद्ध मुनाफा, इधर-टाटा पॉवर व टाटा मोटर्स में गठबंधन

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। पॉवर ग्रीड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है। इसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 4,320.64 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 3,515.61 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी की कुल आय 10,941.93 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 10,705.49 करोड़ रुपए थी।

ये खबर भी पढ़ें:Gama Pehlwan 144th Birth Anniversary: आधा लीटर घी और छह देशी चिकन डकार जाते थे गामा पहलवान, अमृतसर में जन्म और लाहौर में हुआ था इंतकाल

31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही के लिए समूह का शुद्ध मुनाफा 4,156.44 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 3,526.23 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इसी तरह समूह की कुल आय 11,067.94 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 10,816.33 करोड़ रुपए थी।

ये खबर भी पढ़ें:300 कर्मचारियों व अधिकारियों को जून में मिलेगा 60 ग्राम चांदी का सिक्का, एक-एक कर्मी के नाम होगा पक्का बिल

इधर-टाटा पॉवर कंपनी-टाटा मोटर्स के साथ गठबंधन

टाटा पॉवर कंपनी लिमिटेड पुणे के चीखली में टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल्स इकाई स्थित 7 एमडब्ल्युपी सोलार रूफटॉप प्रोजेक्ट के विकास के लिए कंपनी और टाटा मोटर्स लिमिटेड ने गठबंधन किया है। दोनों कंपनियों द्वारा संयुक्त में विकसित 17 एमडब्ल्युपी ऑन-साइट सोलर प्रोजेक्ट का यह तीसरा चरण है, जिसमें से 10 एमडब्ल्युपी पहले इंस्टॉल हो चुका है।

इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 4,320.64 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 3,515.61 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!