प्रियंका गांधी की रैली: Durg-Bhilai की सड़कें रहेंगी ब्लॉक, ये रूट करें इस्तेमाल, यहां कीजिए गाड़ी पार्क, पढ़ें रिपोर्ट

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। भिलाई में कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी का गुरुवार को आगमन है। इसके लिए कांग्रेस संगठन से लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जा रही है। वहीं, प्रियंका गांधी को सुनने करीब डेढ लाख लोग छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से पहुंच रहे हैं। जिसमें अलग-अलग दिशाओं से आने वालों के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित कर दिया गया है।

साथ ही दुर्ग और भिलाई के रहवासी दोपहर के वक़्त घरों से निकलते टाइम कुछ मार्गों का इस्तेमाल न करें, जिन्हें ब्लॉक किया जाएगा, जिससे आवाजाही करने वालों को असुविधा होगी। दुर्ग पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि प्रियंका गांधी के जयंती स्टेडियम में होने वाली जनसभा में आने वालों को सुदृढ व्यवस्थाएं बनाने के लिए पार्किंग रूट तय किया गया है।

कवर्धा-बेमेतरा वाले यहां करें पार्किंग
कबीरधाम, बेमेतरा और दुर्ग जिले के धमधा की ओर से आने वाले धमधा नाका, ग्रीन चौक, राजेन्द्र पार्क चौक, मालवीय चौक, वायशेप फ्लाईओवर, बत्तीस बंगला, सेक्टर-9 चौक, सेक्टर-8 चौक होते हुए सेक्टर-7 में पार्किंग करेंगे। सेक्टर-7 स्थित BSP स्कूल ग्राउंड में बसों की पार्किंग होगी और सेक्टर-7 के दशहरा मैदान में कारों को पार्क किया जाएगा।

राजनांदगांव-बालोद से आ रहे तो यहां आपकी गाड़ी होगी पार्क
बालोद और राजनांदगांव जिले से आने वाले वाहन चालक पुलगांव चौक, पोटिया चौक, महाराजा चौक, जेल तिराहा, ठगडा बांध फ्लाईओवर, हुडको, तालपुरी के MD बंगला चौक होते हुए पंथी चौक से आगे सेक्टर-10 में पार्किंग करेंगें। यहां पंथी चौक के निकट ग्राउंड में बसों की पार्किंग होगी। साथ ही रूआबांधा सप्ताहिक बाजार के सामने कारों को पार्क किया जाएगा।

राजधानी से आने वालों के लिए इधर है व्यवस्था
राजधानी रायपुर, अहिवारा, चरोदा, कुम्हारी, भिलाई-3 की तरफ से आने वाले वाहन चालक पॉवर हाउस, मुर्गा चौक, BSNL चौक सेक्टर-1, सेक्टर-2 भिलाई विद्यालय ग्राउंड में और सेक्टर-6 पुलिस ग्राउंड में बस और सिविक सेंटर मार्केट पार्किंग स्थल में कार के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
-धमतरी, अभनपुर, पाटन, उतई की ओर से आने वाले बस चालक रिसाली दशहरा मैदान और कार वाले DPS स्कूल के सामने कार पार्क करेंगे।
-नेहरू नगर से आने वाले सेक्टर-7 मार्केट के सामने एवं पानी टंकी मैदान में, VVIP पास वाले सेल परिवार चौक से बैंक परिसर पार्किग में वाहन रखेंगे।
-VIP पास वाले और पत्रकारों के लिए जयंती स्टेडियम कटिंग फॉरेस्ट एवेन्यू रोड से स्टेडियम के बैक साइड गाड़ियां रखेंगे।

इन मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित
-खुर्सीपार-पावर हाउस से सेक्टर की तरह
-उतई से मरोदा सेक्टर की तरफ
-पुलगांव चौक से महाराजा चौक, जेल तिराहा की तरफ
-पुलगांव चौक से दुर्ग शहर की तरफ
-धमधा नाका से वाय शेप फ्लाई ओवर की तरफ
-नेहरू नगर से सेक्टर की ओर

शहरवासियों के लिए अपील, इस रोड का न करें उपयोग
दुर्ग पुलिस के अधिकारियों ने दुर्ग और भिलाई वासियों से 21 सितंबर को तमाम अव्यवस्थाओं से बचने के लिए अपील की गई है। अधिकारियों ने कहा कि शहर वासी गुरुवार को ट्रैफिक जाम से बचने के लिए सेंट्रल एवेन्यू रोड का इस्तेमाल न करें। बल्कि फॉरेस्ट एवेन्यू और गैरेज रोड से आवाजाही करें।