- डॉ. जया मिश्रा को उनकी इस उपलब्धि के लिए श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैंपस भिलाई के चेयरमैन आईपी मिश्रा, वॉइस चेयरमैन रुद्रांष मिश्रा, संस्था के डायरेक्टर पीबी देशमुख ने बधाई दी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। Shri Shankaracharya Technical Campus Bhilai की Professor Jaya Mishra को पीएचडी (PHD) की उपाधि मिली है। श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैंपस भिलाई की व्याख्याता ने छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (Chhattisgarh Swami Vivekananda Technical University)-सीएसवीटीयू (CSVTU) से पीएचडी किया है। डॉक्ट्रेट की उपाधि प्रदान की गई।
डॉ. जया मिश्रा (Dr. Jaya Mishra) मीनाक्षी पाठक एवं स्वर्गीय राजेन्द्र नारायण पाठक की पुत्री हैं। श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैंपस भिलाई के चेयरमैन आईपी. मिश्रा की पुत्रवधु हैं। यह उपाधि उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन ब्रांच की प्रोफेसर डॉ. जसपाल बग्गा एवं कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सिद्धार्थ चौबे के मार्गदर्शन में प्राप्त किया है।
ये खबर भी पढ़ें : Big News : छत्तीसगढ़ में रेल हादसा, पटरी से उतरी ट्रेन, यह बड़ी वजह आई सामने
डॉ. जया मिश्रा ने पीएचडी “DESIGN AND ANALYSIS OF EFFICIENT ROUTING PROTOCOL FOR WIRELESS SENSOR NETWORKS ASSISTED INTERNET OF THINGS (IoT) INFRASTRUCTURE” विषय में किया है।
ये खबर भी पढ़ें : गोवा में 54th IFFI 2023: माधुरी दीक्षित को मिला खास अवॉर्ड
डॉ. जया मिश्रा को उनकी इस उपलब्धि के लिए श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैंपस भिलाई के चेयरमैन आईपी मिश्रा, वॉइस चेयरमैन रुद्रांष मिश्रा, संस्था के डायरेक्टर पीबी देशमुख ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
ये खबर भी पढ़ें : पेंशनर्स ध्यान दें: EPFO से आ रही बड़ी खबर, पढ़िए स्टोरी
पीएचडी अवार्ड के बाद जया मिश्रा ने श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैंपस के समस्त शुभचिंतकों, मित्रगणों के साथ ही विश्विविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव एवं समस्त स्टाफ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने अपने जीवन के इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए अपने मार्गदर्शकों सहित माता-पिता, परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया है।
ये खबर भी पढ़ें : जिस BSP कर्मी को ट्रक ने रौंदा था, बवाल के बाद हुआ अंतिम संस्कार