39 माह के एरियर की मांग और बायाेमेट्रिक्स के खिलाफ बीएसपी वर्कर्स यूनियन उतरा सड़क पर, प्रबंधन होश में आओ के लगे नारे, देखिए तस्वीरें
39 माह के बकाया एरियर की मांग और एनजेसीएसल यूनियन के खिलाफ की गई नारेबाजी। बोरिया गेट के सामने दर्जनों पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल में वेतन समझौता होने के बाद भी 39 माह का बकाया एरियर भुगतान नहीं किया गया है। कर्मचारी हक की मांग कर रहे हैं। इसी बीच कुछ विभागों में बाटोमेट्रिक्स रीडर मशीन से अटेंडेंस सिस्टम को शुरू कर दिया गया है। इससे नाराज बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने बुधवार सुबह 8 बजे से 9.30 बजे तक बोरिया गेट पर प्रदर्शन किया।

सेल प्रबंधन, बीएसपी प्रबंधन, एनजेसीएस यूनियन बीडब्ल्यूयू के निशाने पर था। बीएसपी प्रबंधन होश में आओ और एनजेसीएस यूनियन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। हाथों में बैनर लिए कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी कर रहे थे। इस दोरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। आईआर विभाग के प्रबंधक रोहित हरित, मधु स्वर्णकार आदि मौजूद रहे। वहीं, यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, महासचिव खूबचंद वर्मा, अतिरिक्त महासचिव डिल्लेश्वर राव, कार्यकारी महासचिव शिवबहादुर सिंह, सहायक महासचिव प्रदीप सिंह, सचिव मनोज डडडेना, कन्हैया लाल अहिर्रे, संदीप सिंह, राजेश यादव, रवि शंकर सिंह, नरेंद्र सिंह गजेंद्र, चंद्रशेखर दीनबंधु, अमित बर्मन आदि मौजूद रहे।

यूनियन अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता का कहना है कि सेल में रिकॉर्ड प्रोडक्शन देने और अपनी एक सशक्त पहचान बनाने के बावजूद भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मी वेज रिवीजन के फैसलों से अपने को ठगा सा महसूस कर रहे है। 39 महीने का एरियर कर्मियों को अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। और न ही इसके भुगतान की कोई तिथि दी जा रही है।

प्रतिनिधि यूनियन के साथ किए गए गलत एग्रीमेंट द्वारा बीएसपी कर्मियों पर नए प्रमोशन पॉलिसी को थोपा जा रहा है। बार-बार कर्मियों के मांग के बावजूद उन्हें सम्मान जनक पदनाम नहीं दिया जा रहा है। पूरे सेल में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड प्रोडक्शन देने वाले कर्मियों के ऊपर बायोमेट्रिक्स थोपा जा रहा है, जबकि उनकी मेडिकल,आवास, शिक्षा, कैंटीन सुविधा में पूर्णता नहीं है। पहले इसे सुधारा जाए और फिर बायोमेट्रिक्स की बात करें। इन्ही मांगों को लेकर यूनियन द्वारा प्रदर्शन बोरिया गेट के समक्ष किया गया है।
