- सेल चेयरमैन के नाम अपना मांग पत्र बीएसपी के आइआर विभाग के महाप्रबंधक जेएन ठाकुर को सौंपा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के ठेका मजदूरों को अपना हक चाहिए। विभागों में शोषण और ठेकेदारों की दबंगई से तंग आ चुके मजदूर बुधवार को सड़क पर उतरे।
स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक (Steel Contract Workers Union INTUC) के बैनर तले भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के करीब 200 से अधिक मजदूरों ने मुर्गा चौक को घेर लिया। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक, के अध्यक्ष संजय साहू के नेतृत्व में सेल चेयरमैन के नाम अपना मांग पत्र बीएसपी आइआर विभाग के महाप्रबंधक जेएन ठाकुर को सौंपा। मजदूरी में कटौती, पेंशन का लाभ न मिलने आदि का मुद्दा छाया जा रहा। ठेकेदार द्वारा एटीएम कार्ड को कब्जे में रखना, गेट पास छीन लेने का भी मुद्दा उठा।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL एरियर, बोनस, RFID को लेकर BSP कर्मचारी फिर आए सड़क पर
खास बात यह रही कि ठेका मजदूरों का शोषण रोकने के लिए प्रबंधन द्वारा किए जा रहे प्रयास की जानकारी भी दी गई। जीएम आइआर ने मजदूरों से अपील किया कि वे बायोमेट्रिक के लिए अपनी फोटो खींचवाएं।
मजदूरों की तरफ से वहां जानकारी दी गई कि कुछ ठेकेदार उन्हें ऐसा करने से रोक रहे हैं। मजदूरों ने प्रबंधन से मांग किया कि ठेकेदारों की गुंडई को रोकने के लिए प्रबंधन उनका साथ दे। वे बायोमेट्रिक के लिए तैयार हैं। बायोमेट्रिक से ठेका मजदूरों को सीधेतौर पर लाभ होगा। हाजिरी कटौती का दांव ठेकेदार नहीं खेल पाएंगे। पूरा वेतन मिल सकेगा।
ये खबर भी पढ़ें : DNB Day 2023: राउरकेला जनरल हॉस्पिटल के डाक्टरों को DIC ने दिया मंत्र, ये भी हुआ…
ठेका श्रमिकों के लिए ये है मांग
-ठेका श्रमिकों का वेतन समझौता जल्द से जल्द किया जाए।
-ठेका श्रमिकों को निर्धारित पूर्ण वास्तविक वेतन दिया जाए।
-बीएसपी में कार्यरत एचएसएलटी ठेका श्रमिकों को एस-1 ग्रेड में नियमित किया जाए।
-उनका केवाईसी जल्द किया जाए, जिससे की पेंशन चालू हो सके।
-ठेका श्रमिकों का 21 हजार रुपए मूल वेतन निर्धारण किया जाए।
-न्यूनतम वेतन में एडब्ल्यूए जोड़कर नया बेसिक बनाया जाए।
-बीएसपी ठेका श्रमिकों को सेंट्रल वेज दिया जाए।
-ठेका श्रमिकों को रात्रि भत्ता, कैंटीन अलाउंस एवं आवास या भत्ता दिया जाए।
-सभी ठेका श्रमिकों को साइकिल अलाउंस दिया जाए।
-बीएसपी में कार्यरत सभी ठेका श्रमिकों का 15 लाख का सामूहिक दुर्घटना बीमा किया जाए।
-ठेका श्रमिकों के बच्चों को सामाजिक न्याय के तहत बीएसपी के स्कूलों में भर्ती एवं फीस में छूट दिया जाए।
ये खबर भी पढ़ें : BSP News: भिलाई स्टील प्लांट के इन विभागों के कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड
अध्यक्ष संजय साहू ने मांग पत्र पढ़ा, फिर सौंपा जीएम आइआर को
प्रदर्शन के दौरान हाथों में झंडा लिए मजदूरों ने ठेकेदारों और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। मजदूरों ने सड़क पर शक्ति प्रदर्शन करके प्रबंधन को बड़ा संदेश दे दिया है। भीड़ इतनी थी कि कइयों की जुबां से निकला कि इतने तो नियमित कर्मचारी भी नहीं जुट पाते। अध्यक्ष संजय साहू ने मांग पत्र को पढ़ा।