देवेंद्र यादव के हलफनामे पर सवाल, जानिए सीए पियूष जैन क्या-क्या बोले

  • सीए ने कहा-हलफनामे (2018 एवं 2023) का मिलान था, जो मैंने भिलाई के लोगों के सामने रखा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) में आरोप-प्रत्यारोप का बाजार गर्म है। बखिया उधेड़ने और पोल खोलने वालों का दायरा बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के खिलाफ सीए पियूष जैन ने पत्रकारवार्ता करके कई आरोप लगाए।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: वोटर टर्नआउट एप से मिलेगी मतदान प्रतिशत की पूरी जानकारी, रहिएगा अपडेट

उन्होंने कहा-लोकतंत्र में किसी भी व्यक्ति को स्वतंत्र रूप से अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव द्वारा वकील के माध्यम से नोटिस देकर इस आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :  वैशालीनगर चुनाव लाइव: क्या मुकेश निकाल पाएंगे सीट, रिकेश सेन ने क्यों रखा 10 लाख का इनाम, संगीता की कितनी चुनौती, पढ़ें स्टोरी

मैं एक सामान्य व्यक्ति हूं, यदि मेरी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है तो यह सामान्य व्यक्ति की आवाज को दबाने का प्रयास है। और मेरा मानना है कि जनता ही इसका जवाब देगी।

ये खबर भी पढ़ें :  BJP सरकार बनी तो खुर्सीपार कालेज की बनेगी बिल्डिंग, बीएड पाठ्यक्रम होगा शुरू, CM बिस्वा सरमा दहाड़े

उन्होंने कहा-मैंने किसी व्यक्ति विशेष के बारे में कोई भी बात नहीं कही, जिस पर मुझे नोटिस दिया गया। यह केवल उनके द्वारा प्रस्तुत हलफनामे (2018 एवं 2023) का  मिलान था, जो मैंने भिलाई के लोगों के सामने रखा। इसका कोई तार्किक विश्लेषण भी हम लोगों ने उस तथाकथित वीडियो में नहीं किया था।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Elections: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गोवर्धन पूजा पर ग्रामीणों के बीच गुजारा समय, होता रहा प्रचार

सीए जैन ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा वर्ष 2018 और वर्ष 2023 के लिए दो हलफनामे प्रस्तुत किये गये जिसका आपस में मिलान करने पर कुछ असमानता सामने आई, जो मैंने खुले तौर पर सबके सामने रखे। मैंने किसी व्यक्ति विशेष के बारे में कोई बात नहीं की। इसका प्रमाण आप स्वयं उस वीडियो में देख सकते हैं। लेकिन यदि कांग्रेस प्रत्याशी को फिर भी यह लगता है कि मेरी बातें उनकी तरफ इशारा कर रही हैं तो इसके लिए मैं किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नहीं हूं।

ये खबर भी पढ़ें :  Chhattisgarh Assembly Elections 2023: 17 नवंबर को जमकर कीजिए मतदान, Bhilai Steel Plant में भी छुट्‌टी

उन्होंने कहा-आपने मुझे नोटिस भेजकर कहा कि “मैंने इशारों में कहा”। केवल इशारों में कही बात पर कोई व्यक्ति किसी अन्य पर मानहानि कैसे कर सकता है, ना मैंने नाम लिया ना नाम जोड़ा था और क्या मैंने जुआ सट्टा से लिंक होने की बात कही…? फिर भी आपको लगा कि इशारा है और आपकी तरफ है तो इसमें आपकी सोच आपके प्रति स्वयं है इसमें मेरी क्या गलती…?

ये खबर भी पढ़ें :  CG Elections: Bhilai Steel Plant की संयुक्त ट्रेड यूनियन मंच का राजनैतिक कार्य में उपयोग, क्या श्रम आंदोलन कमज़ोर

आप स्वयं ही इशारा अपने पर डाल रहे और मानहानि मुझ पर कर रहे हैं, यह हास्यास्पद है। इसके साथ ही जिस मीडिया चैनल ने मुझसे सवाल पूछे क्या आपने उन्हें नोटिस दिया? इन बातों को यदि आप मानहानि मान रहे है या पब्लिसिटी स्टंट मान रहे तो ये आपकी सोच है इसका कोई क्या जवाब दे।

ये खबर भी पढ़ें :  प्रेम प्रकाश पांडेय का छलका दर्द-मैं सच बोलता रहा और लोग 2 चुनाव हरा दिए