रेल-सेल के रिश्ते की डोर को मजबूती देने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पहुंचे राउरकेला स्टील प्लांट
आरएसपी के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने राउरकेला हाउस पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। अध्यक्ष के साथ दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी, डीआ
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। रेल-सेल के रिश्ते की डोर पिछले 60 सालों से जुड़ी हुई है। इसे और मजबूती देते हुए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन खुद राउरकेला स्टील प्लांट-आरएसपी पहुंचे। रेलवे प्रोजेक्ट के लिए जरूरी स्टील और आरएसपी प्रोडक्ट के डिस्पैच आदि पर चर्चा की गई। आएसपी और रेलवे के कारोबारी रिश्ते को बढ़ाने पर अधिकारियों ने मंथन किया।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी वीके त्रिपाठी अपने दो दिवसीय दौरे पर राउरकेला स्टील प्लांट पहुंचे। आरएसपी के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने राउरकेला हाउस पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। अध्यक्ष के साथ दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी, डीआरएम वीके. साहू और दक्षिण पूर्व रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे।
रविवार की सुबह अध्यक्ष ने दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक के साथ अत्याधुनिक हॉट स्ट्रिप मिल-2 और आरएसपी के रॉ मैटेरियल हैंडलिंग प्लांट का दौरा किया। उनके साथ अतनु भौमिक, कार्यपालक निदेशक (खान) एके कुंडू, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) एसआर. सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पीके. शतपथी, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), सोमनाथ त्रिपाठी थे।
उन्हें इकाइयों में मुख्य महाप्रबंधक (एचएसएम) देवव्रत दत्त, मुख्य महाप्रबंधक (एच.एस.एम.-2) आरके मुदुली और मुख्य महाप्रबंधक (आरएमएचपी) एसएस रॉयचौधरी द्वारा परिदर्शन कराया गया। अध्यक्ष को उत्पादन प्रक्रिया, उत्पाद अनुप्रयोग, लोडिंग, प्रेषण तंत्र और रेलवे कॉरिडोर के महत्व के बारे में पूरी जानकारी दी गई। यात्रा के दौरान आरएसपी की विस्तारण योजना और रेलवे से अपेक्षित सहायता पर भी चर्चा की गई।