Railway News: 8 ट्रेनों का बदला रूट, दुर्ग-हटिया और टाटानगर-इतवारी से जुड़ी ये खबर पढ़िए

  • हटिया-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02 जनवरी  से 28 मार्च, 2024 तक विस्तार किया गया है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद रेल मण्डल (Secunderabad Railway Division) के काजीपेट जं-बल्हारशाह सेक्शन के बीच तीसरी रेलवे लाइन को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इसलिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (Non Interlocking Function) के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। यह कार्य 1 से 12 जनवरी, 2023 तक  किया जा रहा है।

इस कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है।

ये खबर भी पढ़ें : CG PSC Exam 2023-24: CG PSC में टॉप करके भी नहीं बन पाएंगे DSP, जानें बड़ी वजह, एप्लीकेशन की आज लास्ट डेट

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

1. दिनांक 01 से 12 जनवरी, 2024 तक विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर –नागपुर   होकर रवाना होगी।

2. दिनांक 01 से 12 जनवरी, 2024 तक नई दिल्ली से चलने वाली गाड़ी संख्या 20806 नई दिल्ली- विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर-टिटलागढ़—रायगड़ा- विजयनगरम जंक्शन होकर रवाना होगी।

ये खबर भी पढ़ें : BSP NEWS: सभी कर्मचारियों को दिया जाए मोबाइल सिम, EL, HPL न हो लैप्स

3. दिनांक 04 एवं 11 जनवरी, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20803 विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर –नागपुर   होकर रवाना होगी।

4. दिनांक 07 जनवरी, 2024 तक गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20804 गांधीधाम-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर-टिटलागढ़—रायगड़ा- विजयनगरम जंक्शन होकर रवाना होगी।

ये खबर भी पढ़ें : Big news: भिलाई स्टील प्लांट के 273 अधिकारियों का प्रमोशन, पढ़िए नाम

5. दिनांक 07 जनवरी, 2024 को पूरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 20819 पूरी–ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर –नागपुर   होकर रवाना होगी।

6. दिनांक 03 एवं 10 जनवरी, 2024 को ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्या 20820 ओखा-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर-टिटलागढ़—रायगड़ा- विजयनगरम जंक्शन होकर रवाना होगी।

ये खबर भी पढ़ें : न्यू ईयर पर कोरोना का असर: 1 जनवरी को मैत्रीबाग में ऑनलाइन ही मिलेगा टिकट

7. दिनांक 01, 05, 08 एवं 12 जनवरी, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12803 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर –नागपुर  होकर रवाना होगी।

8. दिनांक 03, 07 एवं 10 जनवरी, 2024 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12804 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर – नागपुर होकर रवाना होगी।

ये खबर भी पढ़ें : SECL के 13 सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई, CMD संग ये बने गवाह

दुर्ग व हटिया के मध्य द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन के द्वारा दुर्ग-हटिया-दुर्ग के मध्य चल रही है। यह गाड़ी 08185/08186 हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल की सुविधा 29 दिसम्बर, 2023 तक चल रही है।

ये खबर भी पढ़ें : Big News: रणजी ट्रॉफी के लिए बनी छत्तीसगढ़ की टीम, भिलाई के अमनदीप के हाथ टीम की कमान

08185 हटिया-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02 जनवरी  से 28 मार्च, 2024 तक विस्तार किया गया है। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 08186 दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03 जनवरी  से 29 मार्च, 2024 तक विस्तार किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Achieves Prestigious “Great Place To Work” Certification

इधर-टाटानगर-इतवारी-टाटानगर का परिचालन प्रभावित  

रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मण्डल के चक्रधरपुर एवं बिसरा रेलवे स्टेशनो के बीच प्रति बुधवार तथा झारसुगुड़ा व राऊरकेला के बीच प्रति शनिवार को 05 घंटे का मेगा ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा।

01. दिनांक 06, 13 एवं 20 जनवरी, 2024 को 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस एवं दिनांक 08, 15 एवं 22 जनवरी, 2024 को 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking: सत्ता से बाहर होते ही हसदेव के पेड़ों की कटाई की जांच कराएगी कांग्रेस