Railway News: 29 ट्रेनों पर आफत, लंबे रूट से ये ट्रेनें कैंसिल, बदला रूट

  • उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल में मथुरा यार्ड का आधुनिकीरण का कार्य किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। रेल यात्री ध्यान दें, दर्जनों ट्रेनें एक बार फिर कैंसिल होने जा रही हैं। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल के पलवल-मथुरा सेक्शन में मथुरा यार्ड का आधुनिकीरण का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 27 नवम्बर से 23 मार्च 2024 तक किया जाएगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाड़ियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आएगी। 09, 16, 23 एवं 30 जनवरी, 2024 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर स्पेशल  रद्द रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant की महिला अधिकारी का कभी डांस, तो कभी तांडव, ट्रेनी के सिर पर मारा टिफिन बाक्स, हड़कंप

रद्द होने वाली गाडियां:

1. दिनांक 11, 18 एवं 25 जनवरी, 2024 को अम्बिकापुर से चलने वाली 04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन स्पेशल  रद्द रहेगी।

2. दिनांक 09, 16, 23 एवं 30 जनवरी, 2024 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 04043 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर स्पेशल  रद्द रहेगी।

3. दिनांक 23 एवं 30 जनवरी, 2024 को दुर्ग से चलने वाली  12549 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन  एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें :  New Pension Scheme की ताजा खबर:  NPS के खिलाफ रेल कर्मचारियों का मतदान, अब वोटों की गिनती, OPS के लिए जनवरी में हड़ताल तय

4.दिनांक 25 जनवरी, 2024 एवं 01 फरवरी, 2024 को शहीद कैप्टन तुषार महाजन से चलने वाली 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग  एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

5.दिनांक 09, 10, 11, 13, 14, 16, 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30 एवं 31 जनवरी, 2024, 01, 03, 04 फरवरी, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

6.दिनांक 11, 12, 13, 15, 16, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 27, 29 एवं 30 जनवरी, 2024, 01, 02, 03, 05, 06 फरवरी, 2024 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें :  Big News: 2018 चुनाव में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने खाई थी गंगाजल की सौगंध, अब ये नेताजी हाथ में गंगाजल लेकर केंद्रीय मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

7.दिनांक 11 जनवरी से 05 फरवरी, 2024 तक सिवनी से चलने वाली 14623 सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

8.दिनांक 12 जनवरी से 06 फरवरी, 2024 तक फिरोजपुर से चलने वाली 14624 फिरोजपुर-सिवनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

9.दिनांक 21 जनवरी से 04 फरवरी, 2024 तक कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़   एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 Higher Pension: 37 हजार के आसपास मिल सकती है उच्च पेंशन

10. दिनांक 23 जनवरी से 06 फरवरी, 2024 तक अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़   एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11.दिनांक 19, 20, 23, 26, 27, 30 जनवरी, 02, 03 फरवरी, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

12.दिनांक 21, 24, 27, 28, 31 जनवरी, 03, 04, 07 फरवरी, 2024 को अमृतसर से चलने वाली 20807 अमृतसर-विशाखापटनम हीराकुंड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें :  Steel Industry: भारत का Crude Steel Production बढ़ा, टॉप-10 देशों में ईरान, तुर्की शामिल, पाकिस्तान दूर तक नहीं…

13. दिनांक 24 एवं 31 जनवरी, 2024 को दुर्ग से चलने वाली  20847 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन  एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

14. दिनांक 25 जनवरी एवं 01 फरवरी, 2024 को शहीद कैप्टन तुषार महाजन से चलने वाली 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

15. दिनांक 26 एवं 30 जनवरी एवं 02 फरवरी, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking: बस्तर में नक्सलियों ने किया ब्लास्ट, दो जवान चपेट में, इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर भेजा रायपुर

16. दिनांक 27, 31 जनवरी एवं 03 फरवरी, 2024 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग   एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

17. दिनांक 24, 25, 26, 27, 29 31 जनवरी एवं 01, 02, 03, 05, 07 फरवरी, 2024 को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

18.दिनांक 22, 23, 24, 25, 27, 29, 30, 31 जनवरी एवं 01, 03, 05 फरवरी, 2024 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें :  Amarkantak Express 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक इटारसी से भोपाल के बीच कैंसिल

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियों के नाम

19. 26, 27 नवम्बर, 28 दिसम्बर, 2023, 01 जनवरी,2024 को सिवनी से चलने वाली 14623 सिवनी-फ़िरोज़पुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा–मिटावल–गाजियाबाद–नई दिल्ली होकर रवाना होगी।

20. दिनांक 27, 28  नवम्बर, 29 दिसम्बर, 2023, 02 जनवरी, 2024 को फ़िरोज़पुर से चलने वाली 14624 फ़िरोज़पुर- सिवनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली- गाजियाबाद-मिटावल-आगरा होकर रवाना होगी।

21. दिनांक 25, 26 नवम्बर, 2023, 27 जनवरी एवं 03 फरवरी, 2024 को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी –योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा–मिटावल–खुर्जा–मेरठ सिटी होकर रवाना होगी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बोनस पर Bokaro Steel Plant से आ रही ये खबर, कोक ओवन में हंगामा

22. दिनांक 27, 28 नवम्बर, 2023, 29 जनवरी एवं 05 फरवरी, 2024 को योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मेरठ सिटी-खुर्जा-मिटावल-आगरा होकर रवाना होगी।

23. दिनांक 27 दिसम्बर, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा–मिटावल–गाजियाबाद–नई दिल्ली होकर रवाना होगी।

24. दिनांक 28 दिसम्बर, 2023 को शहीद कैप्टन तुषार महाजन से चलने वाली 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली- गाजियाबाद-मिटावल-आगरा होकर रवाना होगी।

ये खबर भी पढ़ें : Steel Industry: भारत का Crude Steel Production बढ़ा, टॉप-10 देशों में ईरान, तुर्की शामिल, पाकिस्तान दूर तक नहीं…

नियंत्रित होने वाली गाडियां:-

25. दिनांक 27 दिसम्बर, 2023 एवं 01 जनवरी, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस को  बाद रेलवे स्टेशन में 50 मिनिट नियंत्रित होगी।

26. दिनांक 29 दिसम्बर, 2023 एवं 02 जनवरी, 2024 को योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस को अझई रेलवे स्टेशन में 55 मिनिट नियंत्रित होगी।

ये खबर भी पढ़ें :  DA Big Breaking News: छत्तीसगढ़ से खुशखबरी, बढ़ा कर्मचारियों का DA, चुनाव आयोग की मंजूरी

27. दिनांक 19 से 22 एवं 24, 25, 28 जनवरी, 2024 को योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस को अझई रेलवे स्टेशन में 60 मिनिट नियंत्रित होगी।

28. दिनांक 23, 26 एवं 27 जनवरी, 2024 को योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस को अझई रेलवे स्टेशन में 115 मिनिट नियंत्रित होगी।

29. दिनांक 29  नवम्बर से 06, 21 दिसम्बर, 2023 को फ़िरोज़पुर से चलने वाली 14624 फ़िरोज़पुर- सिवनी एक्सप्रेस को अझई रेलवे स्टेशन में 25 मिनिट नियंत्रित होगी।

ये खबर भी पढ़ें : सरकारी नौकरी: SAIL के Bokaro Steel Plant में 85 पदों पर भर्ती, 25 तक कीजिए ऑनलाइन आवेदन