भिलाई टाउनशिप के सब-स्टेशन में घुसा बारिश का पानी, 4 फीडर ट्रिप होने से अंधेरे में रहा सेक्टर एरिया, दिनभर बिजली करती रही आंख-मिचौली, जिलेभर में सैकड़ों पेड़ टूटकर गिरे

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। प्री-मानसून की पहली ने जहां भीषण गर्मी से लोगों को काफी हद तक राहत पहुंचाई। वहीं, जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। आंधी के साथ बारिश ने भिलाई टाउनशिप के सेक्टर एरिया के पेड़ों को उखाड़ दिया। सेक्टर-10 सहित कई सेक्टरों में पेड़ों की डाल टूटकर बिजली के तारों पर गिरे, जिसके चलते बिजली आपूर्ति ठप हो गई। वहीं, भिलाई स्टील प्लांट से टाउनशिप को सप्लाई होने वाली बिजली भी ठप हो गई है। प्लांट से सप्लाई रुकते ही सेक्टर-1, 2, 3, 4, 5 आदि एरिया में अंधेरा छाया रहा। भारी बारिश के कारण संयंत्र के भीतर स्थित एक सब-स्टेशन में बारिश का पानी घुस गया और टाउनशिप के 4 फीडर ट्रिप हो गए। बारिश पूरी तरह से बंद होने के बाद उपकरणों को सुखाया जा सका और फिर से शुरू किया गया। टाउनशिप के कई इलाकों में लाइन पर पेड़ गिर गए। बारिश के कारण एक ट्रांसफार्मर भी फेल हो गया और उसे बदलना पड़ा। हालांकि रात-दिन कड़ी मशक्कत के बाद सभी इलाकों में बिजली बहाल कर दी गई है। वहीं, रविवार दिन भर कई इलाकों में बिजली बार-बार गुल होती रही।

ये खबर भी पढ़ें:    पब्लिक सेक्टर यूनिट में ओएनजीसी से शुरू होगी नई परंपरा, चेयरमैन तक बन सकेगा निजी कंपनी का एक्सपर्ट, सेल भी आएगा दायरे में

शनिवार शाम बारिश की वजह से चार फीडर बंद गए थे। करीब साढ़े 8 बजे से बिजली गुल हुई थी। बीएसपी के बिजली विभाग ने जानकारी दी थी कि प्लांट से जब तक आपूर्ति बहाल नहीं होती, तब तक टाउनशिप में दिक्कत रहेगी। प्लांट में कहां फाल्ट हुआ है, काफी देर तक स्पष्ट ही नहीं हो सका था। रविवार भोर में स्थिति सामान्य हो सकती। बारिश की वजह से रात में बिजली के तारों का मरम्मत कार्य भी प्रभावित था। रविवार को सभी कर्मचारियों ड्यूटी पर बुलाया गया, ताकि मरम्मत कार्य सुचारू रूप से चल सके।

ये खबर भी पढ़ें:SAIL Chairman Interview: सोमा मंडल का अप्रैल 2023 में रिटायरमेंट, चयन प्रक्रिया होने जा रही शुरू, डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश, अनिर्बान, बीपी सिंह व डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह होंगे दावेदार

इधर, पटरीपार के सुपेला, वैशालीनगर क्षेत्र में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। बारिश की वजह से दुर्ग जिले के कई क्षेत्रों व बेमेतरा में 11केवी का वायर टूटने से बिजली सप्लाई ठप रही। भिलाई-3, कुम्हारी, चरोदा के लोगों को भी बिजली समस्या से जूझना पड़ा। बताया जा रहा है कि सुपेला में करीब डेढ़ फीट तक पानी जमा था। जल जमाव की स्थिति पॉवर हाउस, सुपेला और डबरापारा, तालपुरी में भी रही। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र मुरमुंदा, गोहड़ी, ननदौरी में बारिश तक नहीं हुई है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी में हादसा रोकने सबकुछ किया, लेकिन रिजल्ट में फेल, बाहर हो रही बदनामी…अब ओए और यूनियन ने गिनाई खामियां, दिए बेहतर सुझाव

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!