गुरु घासीदास सेवा समिति के अध्यक्ष बने रामदयाल देशलहरा, इस्पात श्रमिक मंच ने किया स्वागत
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इस्पात श्रमिक मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामदयाल देशलहरा गुरू घासीदास सेवा समिति के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। समाज की जिम्मेदारी संभालने वाले रामदयाल देशलहरा का यूनियन कार्यालय में स्वागत किया गया। यूनियन की कार्यकारिणी बैठक में गुरू घासीदास सेवा समिति, सतनाम भवन सेक्टर-6 भिलाई नगर के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर इस्पात श्रमिक मंच यूनियन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर यूनियन के महासचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि रामदयाल देशलहरा इस्पात श्रमिक मंच यूनियन के फाउंडर मेंबर में से एक प्रमुख सदस्य हैं। उन्होंने इस्पात श्रमिक मंच यूनियन को मजबूत एवं विस्तार करने के लिए काफी परिश्रम एवं यूनियन को सहयोग किया है। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के साथ ही अब उनका कार्यक्षेत्र एवं जिम्मेदारी काफी विस्तारित हो गई है।
इस मौके पर मंच के कार्यकारी अध्यक्ष शेख महमूद ने कहा कि रामदयाल देशलहरा के विशाल अनुभव एवं उनके ख्याति का लाभ हमेशा से इस्पात श्रमिक मंच यूनियन को मिलता रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि उनके नेतृत्व में जिला एवं शहर के प्रतिष्ठित सतनाम समाज को इनका नेतृत्व लाभ मिलेगा।
कार्यकारिणी बैठक के दौरान रामदयाल देशलहरा ने कहा कि मैं हमेशा से इस्पात श्रमिक मंच यूनियन का एक सच्चा सिपाही बनकर कार्य किया है। उन्होंने इस्पात श्रमिक मंच यूनियन के स्थापक स्वर्गीय ताराचंद साहू एवं स्वर्गीय भावसिंह सोनवानी को याद करते हुए कहा कि हम एवं हमारी यूनियन उनके बताए हुए रास्ते एवं सिद्धांत पर आगे भी चलती रहेगी।
भिलाई इस्पात संयंत्र के स्थानीय कर्मचारियों की आवाज को हमेशा बुलंद किया जाएगा। मंच उनके हितों की रक्षा के लिए हमेशा प्रयत्न करती रहेगी। इस मौके पर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वजीत सिंह, उप महासचिव किशोर मराठे, मुकुंद गंगवार, विनोद दुबे, रामेश्वर ठाकुर, सचिव राजेंद्र ठाकरवाल, महाजन, दीपक सोनी, भूआर्या, गणेश राव, सारवा, नारायण साहू, गंजीर, मनोज साहू, रेजी नायर, पापा राव आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।