- 2018 में चुनाव लड़ चुकी रामप्यारी भारती भी मैदान में आ रही हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) में दावेदारों के नाम सामने आते जा रहे हैं। एक के बाद एक चेहरे सामने आने से पार्टियों की धड़कनें बढ़ती जा रही है। दुर्ग जिले (Durg District) के भिलाईनगर सीट (Bhilai nagar Seat) से एक बार फिर रामप्यारी भारती ताल ठोकने जा रही हैं।
ये खबर भी पढ़ें : BSP ने 65.11 एकड़ जमीन और 389 मकानों से खदेड़ा कब्जेदारों को, एक्शन रहेगा जारी
लगातार सभी विधानसभा क्षेत्र (Assembly Area) में दावेदारी के लिए अपने-अपने आवेदन अपने क्षेत्र के प्रमुखों के पास जमा किए जा रहे हैं। इसी बीच भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र (Bhilai Nagar Assembly Constituency) से 2018 में चुनाव लड़ चुकी रामप्यारी भारती (Rampyari Bharti) भी मैदान में आ रही हैं। एकमात्र महिला प्रत्याशी थीं, जो जनरल सीट (General Seat) से चुनाव लड़ी थी।
ये खबर भी पढ़ें : NMDC को मिला इनोवेटिव HR प्रैक्टिसेज अवार्ड के साथ बेस्ट आर्गनाइजेशन का पुरस्कार
रामप्यारी भारती (Rampyari Bharti) के समर्थक इस बार भी उन्हें भिलाई नगर (Bhilai Nagar) से विधानसभा चुनाव (Assembly Election) लड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और समर्थन कर रहे हैं। साथ ही साथ उन्हें जोगी कांग्रेस (Jogi Congress) एवं अन्य क्षेत्रीय दल से भी आमंत्रण आया है कि उनके पार्टी से आप प्रत्याशी बनें।
रामप्यारी भारती (Rampyari Bharti) जी का कहना है कि हम इस बार भी भिलाई नगर (Bhilai Nagar) से चुनाव लड़ेंगे। हार-जीत हमारा लक्ष्य नहीं है। अन्याय के खिलाफ हमें लड़ाई लड़नी है, पर मेरे समर्थक मेरे समाज के लोगों का सम्मान करती हूं। मेरा समर्थन करने के लिए हम इस बार भी भिलाई नगर से चुनाव लड़ेंगे।
बता दें कि भिलाई नगर सीट (Bhilai Nagar Seat) से कांग्रेस से विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) को दोबारा टिकट मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, भाजपा से पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय (Prem Prakash Pandey) की दावेदारी है। फिलहाल, पार्टी ने टिकट दिया नहीं है। जबकि छत्तीसगढ़ की 21 सीटों पर भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन पर एक और अपडेट, 36 लाख एरियर, 37 हजार पेंशन और 30 लाख की सीधी बचत
सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के खिलाफ सांसद विजय बघेल को उम्मीदवार बनाया गया है। खुर्सीपार महिला सतनामी समाज की अध्यक्ष हैं। राजनीति की शुरुआत जोगी कांग्रेस से की थी। दुर्ग जिला में महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री रह चुकी हैं।