Rathyatra 2022: भगवान जगन्नाथ के रथ पर सवार हुए डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश, भक्त की निभाई भूमिका
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात नगरी में 1 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा बड़े ही धूम-धाम से निकाली गई। विधिवत पूजा-अर्चना के साथ देव प्रतिमाओं को मंदिर प्रांगण से बाहर लाया गया। रथ पर आसीन किया गया। रथ की सफाई का कार्य छेरा-पन्हारा बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने किया। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) एस रंगानी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए श्रीवास्तव सहित बोकारो महिला समिति की सदस्यगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा श्रद्धालु उपस्थित थे।
नगर वासियों के सम्मिलित प्रयास से रथ यात्रा जनवृत-4 स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर से आरम्भ हुई। पूरे रास्ते नगरवासी और श्रद्धालु जन बारी-बारी से अपना योगदान देकर पुण्य अर्जन करते रहे। रथ यात्रा जगन्नाथ मंदिर से बोकारो जनरल अस्पताल, गांधी चौक सिटी सेंटर, पत्थरकट्टा चौक तथा राम मंदिर चौक होते हुए राम मंदिर पहुंची। मार्ग में स्वयंसेवी संस्था महिला समिति, बोकारो के सदस्यों ने शरबत का वितरण किया, जिसमें नगर के अन्य संस्थानों ने भी योगदान किया।
ये खबर भी पढ़ें: मिशन 3000 एमटी के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने अगले 5 सालों का बनाया मास्टर प्लान
