Suchnaji

BSP Summer Sports Training Camp 2024: 25 खेल की बारीकी यहां सीखिए फ्री में, भेजिए बच्चों को

BSP Summer Sports Training Camp 2024: 25 खेल की बारीकी यहां सीखिए फ्री में, भेजिए बच्चों को
  • बीएसपी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2024 के लिए पंजीयन 10 मई से।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा 10 मई, 2024 से 09 जून, 2024 तक स्कूली बच्चों हेतु ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर (summer sports training camp) आयोजित की जा रही है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : रिकेश सेन के विधायक प्रतिनिधि का दक्षिण भारतीय समाज ने किया स्वागत, वोटिंग का भरा दम

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर (summer sports training camp) के लिये सभी संबंधित ग्राउंड्स/स्टेडियम में खिलाड़ियों का पंजीयन दिनांक 10 मई, 2024 से 15 मई, 2024 के मध्य किया जायेगा।

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2024 में शामिल 25 खेलों का विभिन्न खेल परिसरों, शालाओं के हाॅल एवं क्रीड़ागणों में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: क्वेस्ट ऑन प्रश्नोत्तरी में आप भी लीजिए हिस्सा, मिलेगा बम्पर इनाम

जानिए 25 खेलों की सूची

एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, बाॅल बैडमिन्टन, बास्केटबाॅल, बाॅक्सिंग, शतरंज, क्रिकेट, फुटबाॅल, हैंण्डबाॅल, हाॅकी, कराटे, जूडो, पावर लिफ्टिंग, कबड्डी, टेनिस, टेबल टेनिस, वालीबाॅल, योगा, सायकल पोलो, कराटे, फेंसिंग, जिम्नास्टिक, खो-खो, नेटबाॅल, भारोत्तोल तथा कुश्ती। इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों को अनुभवी प्रशिक्षकों (कोच) द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL राउरकेला स्टील प्लांट की खदान से आई हड़कंप मचाने वाली फोटो, पढ़िए डिटेल

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2024 के 25 खेलों एवं शिविर यहां…

एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जयंती स्टेडियम एवं आईटीआई-खुर्सीपार में, बैडमिन्टन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन इन्डोर स्टेडियम, इंदिरा प्लेस में, बाॅल बैडमिन्टन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बाॅल बैडमिन्टन ग्राउंड, सेक्टर-4 में, बास्केटबाॅल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बास्केटबाॅल कोर्ट, पंत स्टेडियम, सेक्टर-1 में तथा बाॅक्सिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेक्टर-2 इस्पात क्लब, सेक्टर-8 इस्पात क्लब, इन्डोर स्टेडियम, सेक्टर-1 इस्पात क्लब।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: वेज रिवीजन की खामियों पर केस दर्ज, बायोमेट्रिक-NJCS मामला भी जा रहा कोर्ट

इसी प्रकार शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-5 के हाॅल में, क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेक्टर-1 इस्पात क्लब एवं बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड, इंदिरा प्लेस में, फुटबाॅल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पंत स्टेडियम एवं हाॅस्पिटल सेक्टर में, हैंण्डबाॅल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ईएमएमएस, सेक्टर-10 एवं हैंडबाॅल ग्राउण्ड, सेक्टर -4 में, हाॅकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जयंती स्टेडियम में, जूडो प्रशिक्षण शिविर सेक्टर-4 जूडो हाॅल में, पावर लिफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर सेक्टर-6 पावर जिम में, कबड्डी प्रशिक्षण शिविर पंत स्टेडियम एवं खुर्सीपार में, टेनिस प्रशिक्षण शिविर पंत स्टेडियम तथा बीएसपी टेनिस काॅम्पलेक्स, सिविक सेंटर में, टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन इन्डोर स्टेडियम, इंदिरा प्लेस, इस्पात क्लब-खुर्सीपार में किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : दुर्गापुर स्टील प्लांट के श्रमिक नेता सस्पेंड, भिलाई स्टील प्लांट तक पहुंची आंच, डीआईसी करें हस्तक्षेप

वालीबाॅल प्रशिक्षण शिविर पंत स्टेडियम, इस्पात क्लब-खुर्सीपार, हुडको एवं सेक्टर-5 में, योगा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एसएसएस सेक्टर-10 में, सायकल पोलो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एसएसएस, सेक्टर-7 में, कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेक्टर-5 इस्पात क्लब, इस्पात क्लब-मरोदा, सेक्टर-1 इस्पात क्लब, फेंसिंग प्रशिक्षण शिविर एसएसएस, सेक्टर-7 में, जिमनास्टिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन खेल परिसर, सेक्टर-4 में, खो-खो प्रशिक्षण शिविर सेक्टर-4 खेल परिसर एवं खुर्सीपार में, नेटबाॅल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ईएमएमएस, सेक्टर-6 में, भारोत्तोलन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेक्टर-6 इस्पात क्लब तथा कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बीएसपी अखाड़ा, सेक्टर-3 में किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : World Crude Steel Production: चीन का 7.8% क्रूड स्टील प्रोडक्शन घटा, भारत का इतना ही बढ़ा

लगभग 3000 छात्र/छात्राएं भाग लेते हैं

प्रतिवर्ष आयोजित इस ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर (ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर (summer sports training camp)) में बीएसपी व गैर बीएसपी शालाओं के लगभग 3000 छात्र/छात्राएं भाग लेते हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा इन प्रशिक्षण शिविरों की आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था करवायी जाती है। यह छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर है जो बच्चों की खेल प्रतिभाओं को अवसर देकर उन्हें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन पाने के लिए भरना होगा 10D फॉर्म, जानिए  प्रोसेस और कितनी है इसकी जरूरी