SAIL SEWA कार्यालय रांची में गणतंत्र दिवस समारोह, MECON, रेलवे, एयरपोर्ट अथॉरिटी के कार्मिक भी जुटे

Republic Day Celebrations at SAIL SEWA office in Ranchi Personnel from MECON Railways Airport Authority also Gathered
  • वक्ताओं ने संविधानिक मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डाला।

सूचनाजी न्यूज, रांची। SAIL SC/ST कर्मचारी कल्याण संघ (SEWA) कार्यालय रांची में प्रातः 10:00 बजे गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डीबीएस मुंडा-उप पुलिस अधीक्षक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में जेएन. हेम्ब्रोम (अध्यक्ष, SEWA), प्रभात कुमार होरो (SC/ST लायजन अधिकारी, SAIL यूनिट्स रांची) तथा जय प्रकाश कुमार (महासचिव, SAIL SC/ST कर्मचारी महासंघ केंद्रीय) सहित SEWA के अन्य सदस्य एवं MECON, रेलवे, एयरपोर्ट अथॉरिटी तथा HEC के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात राष्ट्रगान हुआ। वक्ताओं ने संविधानिक मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा एकता, अधिकारों के प्रति जागरूकता और संगठनात्मक एवं सामाजिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता पर बल दिया।