Rourkela Steel Plant: सेल-सुरभि के मंच पर इस्को और बोकारो के कलाकारों ने दिखाई बंगाल-झारखंड की सांस्कृतिक विरासत, देखें तस्वीरें
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) द्वारा सिविक सेंटर में आयोजित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष्य में दो दिवसीय भव्य सांस्कृतिक समारोह ‘सेल सुरभि’ का समापन हो गया। आरएसपी के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने दूसरे दिन सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन श्लोकों के उच्चारण के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
शाम की शुरुआत इस्को इस्पात संयंत्र द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव नृत्य प्रदर्शन के साथ हुई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद भारत के विभिन्न राज्यों के नृत्य, पश्चिम बंगाल के लोक नृत्य, आधुनिक पॉप नृत्य और दिग्गज कलाकारों के संगीत प्रस्तुत किए गए। बोकारो इस्पात संयत्र ने गणेश वंदना पर रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया। भरतनाट्यम, ओडिसी और वायलिन वादन इकाई की प्रस्तुति के मुख्य आकर्षण थे, जो झारखंड राज्य के लोक नृत्य के साथ समाप्त हुआ।

मेजबान आरएसपी ने एक शानदार नृत्य नाटक ‘उत्कल अमृत’ से दर्शकों के मन मोह लिया, जिसमें रथ यात्रा, धर्मपद, बाजी राउत, ओडिसी नृत्य, डोल पूर्णिमा, कुमार पूर्णिमा, रज उत्सव और एक मनगढ़ंत कहानी का चित्रण करते हुए ओडिशा की सामाजिक-सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का एक सप्तरंगी झलक दिखाया गया। संबलपुरी, दालखाई, पाइका नाच, बाघा नाच, घोड़ा नाच, घूमर, पाला आदि जैसे लोक नृत्यों ने दर्शकों को अभिभूत कर दिया।

कार्यक्रम का समापन अतनु भौमिक द्वारा कलाकारों को सम्मानित करने के साथ हुआ। वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) ज्योति ओरेया और वरिष्ठ प्रबंधक (एमएसएस), रिंकी अग्रवाल इस शाम मास्टर ऑफ सेरेमनी थे। उल्लेखनीय है कि पहली बार भिलाई स्टील प्लांट, अलॉय स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, इस्को स्टील प्लांट, बोकारो स्टील प्लांट और राउरकेला स्टील प्लांट के कलाकारों ने सांस्कृतिक संगम के आदान-प्रदान के लिए दृढ़ संकल्प के साथ एकत्रित होकर सेल का झंडा ऊंचा किया है।

इस अवसर पर निदेशक फैक्टरी एवं बॉयलर, राउरकेला डिवीजन के उप निदेशक बिभु प्रसाद, आई.एफ.एस. (आर.सी.सी.एफ.), डॉ अरुण कुमार मिश्र, कार्यपालक निदेशक (खान), ए.के.कुंडू, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), एसआर.सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), पीके.शतपथी, कार्यपालक निदेशक (परियोजना), पी.के.साहू, दीपिका महिला संघति की उपाध्यक्ष इंद्राणी कुंडू, हर्षला सूर्यवंशी और हिरणमयी शतपथी थीं।