Rourkela Steel Plant: डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक ने 4 सीजीएम को पहले सौंपा ईडी का सर्टिफिकेट, फिर भविष्य के रोडमैप पर किया मंथन
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के चार वरिष्ठ अधिकारियों को कार्यपालक निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है। निदेशक प्रभारी, राउरकेला इस्पात संयंत्र अतनु भौमिक ने अपने कार्यालय में पदोन्नत कार्यपालक निदेशकों को पदोन्नति आदेश प्रदान किए। निदेशक प्रभारी ने नव पदोन्नत कार्यकारी निदेशकों को बधाई दी और संयंत्र के भविष्य के रोडमैप के बारे में चर्चा की।
मुख्य महाप्रबंधक (एमएम एवं विपणन) प्रभारी चित्तरंजन महापात्र को कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं) के पद पर पदोन्नत कर बोकारो इस्पात संयंत्र में पदस्थापित किया गया है। मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना-वाणिज्यिक) प्रदीप कुमार साहू को पदोन्नत कर आरएसपी का कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) बनाया गया है। मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) सोमनाथ त्रिपाठी को कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) के रूप में पदोन्नत किया गया है, जबकि सीएमओ प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. बिरंची कुमार होता को आरएसपी के कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) के रूप में पद्दोन्नत किया गया है।
वहीं, बोकारों स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश ने पाचों ईडी को प्रमाण पत्र सौंप दिया है। खास यह कि प्रमोशन पाने वाले ईडी की पत्नियों ने प्रमाण पत्र डायरेक्टर इंचार्ज के हाथों प्राप्त किया। इस खुशी को परिवार तक बिखेरने की कोशिश की गई। ईडी की पत्नियों के चेहरे खिलखिलाते रहे। बोकारो स्टील प्लांट के ईडी माइंस जे दासगुप्ता को अकेले ही प्रमाण पत्र लेना पड़ा, क्योंकि उनकी पत्नी शहर से बाहर थीं।बीएसएल के सीजीएम इंचार्ज माइंस जे.दासगुप्ता को ईडी माइंस बनाया गया है। सीआरएम-3 के सीजीएम आर. प्रसाद को ईडी ग्रोथ डिविजन-जीडी बनाया गया है। इसी तरह बीएसएल के सीजीएम मेंटेनेंस एस.मुकोपाध्याय को ईडी प्रोजेक्ट भिलाई स्टील प्लांट बनाया गया है। बीएसएल के सीजीएम सर्विसेस संजय कुमार को ईडी पीएंडए बनाया गया है। सीजीएम इंचार्ज फाइनेंस सुरेश रंगानी अब बीएसएल के ईडी फाइनेंस होंगे।