राउरकेला स्टील प्लांट ने गांव में 5 नलकूपों का कराया खनन, महिलाओं को दी 18 सिलाई मशीनें और 150 की जांची सेहत
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ओडिशा ग्रुप ऑफ माइंस के बरसुआ आयरन माइंस (बीआईएम) और तालडीही आयरन माइंस (टीआईएम) ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाई है। सीएसआर पहल के तहत तालडीही गांव में 5 नलकूप खोदे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले खदान द्वारा गांव में 14 नलकूप खोदे जा चुके हैं। इसके अलावा 18 महिलाओं को सिलाई मशीनें प्रदान की गई हैं, ताकि उनकी आय का जरिया बढ़ाया जा सके।
6 मई को तालडीही गांव में आयोजित सभा में मुख्य महाप्रबंधक (बीआईएम एवं टीआईएम) पीके रथ ने ग्रामीणों को नलकूप सौंपे और सिलाई मशीनें भी वितरित की। महाप्रबंधक (यांत्रिक) तिलक पटनायक, महाप्रबंधक (खान) पीसी बरुआ, महाप्रबंधक (विद्युत) एसयू. लस्कर, उप महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) जेपी मिश्र, उप महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) एचके. देव, सहायक महाप्रबंधक (सिविल) बी. दत्त और सीएसआर अधिकारी एआर राउत तथा बीआईएम-टीआईएम के अन्य अधिकारी भी सभा में उपस्थित थे, जिसमें 500 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया था।
कोल इंडिया के करीब 500 कर्मचारी होंगे निलंबित, अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी में एचएमएस