राउरकेला स्टील प्लांट को मिला नया ऑक्सीजन पीआरएमएस का तोहफा
84000 घन मीटर प्रति घंटे की क्षमता वाली नयी ऑक्सीजन पीआरएमएस (प्रेशर रिड्यूसिंग एंड मीटरिंग स्टेशन) स्थापित किया गया है।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल-राउरकेला इस्पात संयंत्र (RSP) के ऑक्सीजन प्लांट को एक औ तोहफा मिल गया है। निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक द्वारा स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के कन्वर्टर-सी और कास्टर-3 के लिए एक नए ऑक्सीजन पीआरएमएस का उद्घाटन किया गया। एसएमएस-2 के कन्वर्टर-सी और कास्टर-3 जैसी आधुनिकीकरण परियोजनाओं के लिए ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए 84000 घन मीटर प्रति घंटे की क्षमता वाली नयी ऑक्सीजन पीआरएमएस (प्रेशर रिड्यूसिंग एंड मीटरिंग स्टेशन) स्थापित किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें:आखिर मान गईं माता लक्ष्मी, खोला श्रीमंदिर का पट और महाप्रभु जगन्नाथ ने किया प्रवेश
इसके अलावा, नई प्रणाली ऑक्सीजन की आपूर्ति की 100% उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। साथ ही साथ एसएमएस-2 में तीन कन्वर्टरों को कुशलतापूर्वक चलने में मदद करेगी। इससे प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था में भी मजबूती आएगी। इस प्रणाली के निर्माण, स्थापना और कमीशनिंग कार्य का समन्वय परियोजना विभाग द्वारा किया गया। ऑक्सीजन प्लांट के साथ इंस्ट्रुमेंटेशन विभाग द्वारा इंटरलॉक, लॉजिक्स और ग्राफिक्स विकसित और कार्यान्वित किए गए।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी कर्मचारियों को मिला स्टील का डिनर सेट, घरों में आ रही खुशियां
कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पीके. शतपथी, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) पीके. साहू, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सोमनाथ त्रिपाठी, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. बीके होता, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) एवं मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएं) नरेश कुमार, महा प्रबंधक प्रभारी (ऑक्सीजन प्लांट) आशा एस. कार्था और कई मुख्य महा प्रबंधक एवं ऑक्सीजन प्लांट और परियोजना विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी, मेकॉन (परियोजना सलाहकार) और सहायता संघ में शामिल मैसर्स विमल ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, नई दिल्ली (लीडर) और मेसर्स केमटेक इंडस्ट्रियल वाल्व्स लिमिटेड, ठाणे (कार्यकारी एजेंसी) के प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: सीटू का नारा, संघर्ष और कार्यों का करें आकलन, फिर दें वोटों से समर्थन
