राउरकेला स्टील प्लांट की ‘दुर्गा’ ने हॉट मेटल प्रोडक्शन में रचा कीर्तिमान
निदेशक प्रभारी (राउरकेला इस्पात संयंत्र) अतनु भौमिक ने इस सराहनीय उपलब्धि के लिए ब्लास्ट फर्नेस के कर्मचारियों के साथ-साथ सभी संबंद्धित यूनिटों को बधाई दी
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ब्लास्ट फर्नेस-5 ‘दुर्गा’ ने 20 मई को 21 मिलियन टन उत्पादन के निशान को पार कर लिया है। 130 दिनों में पिछले एक मिलियन टन हॉट मेटल का उत्पादन किया गया है, जो प्रतिदिन का औसतन 7700 टन का उत्पादन है।
निदेशक प्रभारी (राउरकेला इस्पात संयंत्र) अतनु भौमिक ने इस सराहनीय उपलब्धि के लिए ब्लास्ट फर्नेस के कर्मचारियों के साथ-साथ सभी संबद्धित यूनिटों को बधाई दी है। डायरेक्टर इंचार्ज ने कहा कि, ‘आइए हम ‘सर्वश्रेष्ठ बनने’ के अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें और अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें।’
ये खबर भी पढ़ें:राउरकेला स्टील प्लांट की ‘दुर्गा’ ने हॉट मेटल प्रोडक्शन में रचा कीर्तिमान
कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) एसआर.सूर्यवंशी ने भी टीम को उनके उत्कृष्ट निष्पादन के लिए बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि ब्लास्ट फर्नेस-5 देश की सबसे बड़ी ऑपरेटिंग ब्लास्ट फर्नेस 2013 में हॉट मेटल का उत्पादन शुरू की थी। फर्नेस ने मार्च 2018 में 10 मिलियन टन हॉट मेटल उत्पादन को पार कर लिया था। इसके बाद 15 मिलियन टन हॉट मेटल का उत्पादन फरवरी 2020 में और जनवरी 2022 में 20 मिलियन टन का उत्पादन पार किया।