Suchnaji

Rourkela Steel Plant के खदान ने उड़ाया कामयाबी में गर्दा, SAIL चेयरमैन ने की तारीफ

Rourkela Steel Plant के खदान ने उड़ाया कामयाबी में गर्दा, SAIL चेयरमैन ने की तारीफ
  • राउरकेला इस्पात संयंत्र  के ओडिशा खान समूह द्वारा एक दिवसीय उत्पादन में नया मानक स्थापित।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel Plant)  (आरएसपी) के ओडिशा खान समूह (ओजीओएम) ने 30 दिसंबर को कुल 61,235 टन लौह अयस्क का उत्पादन करके एक दिवसीय उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया है। खदानों के एक दिवसीय उत्पादन का पिछला सर्वश्रेष्ठ 57,180 टन उत्‍पादन 25 दिसंबर 2023 को पंजीकृत किया गया  विशेष रूप से ओडिशा खान समूह में 4 खदानें शामिल हैं, जिनमें बोलानी, बरसुआं, काल्टा और तलडिही हैं।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : SECL के 13 सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई, CMD संग ये बने गवाह

संयोग से, इससे पहले दिसंबर महीने में, ओजीओएम ने 13 तारीख को 54880 टन, 19 तारीख को 55700 टन और 23 तारीख को 56330 टन का उत्पादन करके लगातार अपने एक दिन के रिकॉर्ड को पार कर लिया था, जिससे लगातार 61,235 टन के आँकड़े की ओर बढ़ रहा था।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Achieves Prestigious “Great Place To Work” Certification

उल्लेखनीय है कि, बोलानी आयरन ओर माइंस (Bolani Iron Ore Mines) ने दिसंबर 2023 के महीने में 31980 टन, 32294 टन और 32595 टन का उत्पादन करके तीन सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड (Best Record)  दर्ज किए थे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: बीएसपी के IR डिपार्टमेंट ने पूछा-कर्मियों की क्या-क्या अपेक्षाएं हैं, CITU ने थमाया लिस्ट

अपने नए साल के संबोधन में सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश (SAIL President Amarendu Prakash) ने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई दी और कहा, ‘आइए पुराने रिकॉर्ड तोड़ें और हर दिन नए रिकॉर्ड बनाएँ।’

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: SEWA ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस स्कीम का विकल्प जारी, 6 जनवरी तक मौका

राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel Plant) और बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के निदेशक प्रभारी, अतनु भौमिक ने भी टीम को बधाई दी है और ओडिशा खान समूह को अपनी गति बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL को मिला ग्रेट प्लेस टू वर्क सर्टिफिकेट, बढ़ा रुतबा

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117