राउरकेला स्टील प्लांट का समर कैंप शुरू, 14 खेलों की बारीकियां सीखेंगे 2000 बच्चे
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित 34वें वार्षिक ग्रीष्मकालीन कोचिंग शिविर का उद्घाटन इस्पात स्टेडियम सेक्टर-6 में किया गया। 2000 से अधिक पंजीकृत प्रतिभागी एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, शतरंज, क्रिकेट, साइकिलिंग, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, वेट लिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग और योग जैसे 14 खेलों की बारीकियां सीखेंगे।
विभिन्न खेलों के विशेषज्ञ प्रशिक्षक प्रशिक्षण दे रहे हैं। मल्टी-लोकेशन शिविर का आयोजन बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम, इस्पात स्टेडियम, इस्पात बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स, इस्पात इंडोर स्टेडियम और इस्पात स्टेडियम के शतरंज हॉल में किया जाएगा। शिविर का समापन 31 मई को होगा।
सेल के कार्मिक खेलेंगे इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट, 15 को भिलाई में उद्घाटन
कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), पीके.शतपथी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने खेल ध्वज फहरा कर शिविर के उद्घाटन की घोषणा की। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक-नगर सेवा) पीके दाश, महाप्रबंधक (पी एच एवं एस डब्ल्यू), बीके राउत तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

पीके शतपथी ने गर्मी छुट्टियों में विद्यार्थियों की सार्थक भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ नवोदित प्रतिभाओं को संवारने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने में खेल विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस तरह के ग्रीष्मकालीन कोचिंग शिविरों में अपने बच्चों का नामांकन करने में माता-पिता और अभिभावकों के हितों की सराहना की। बाद में मुख्य अतिथि और अन्य गण्यमान्यों का अधिकारियों और शिविर के प्रतिभागियों से परिचय कराया गया। प्रारंभ में बीके.राउत ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया, जबकि सहायक प्रबंधक, क्रीडा रघुनन्दन पाढ़ी ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया। उद्घाटन समारोह का संचालन, वरिष्ठ तकनीशियन (सी.आर.एम.) अनिल मलिक द्वारा किया गया।