बीएसपी चुनाव में अफवाहों का तड़का, बीडब्ल्यूयू भड़का, बीएमएस का नाम लिए बगैर कहा-नहीं करेंगे किसी कीमत पर एनजेसीएस यूनियन से समझौता

बीएसपी वर्कर्स यूनियन पूर्णतः नॉन एनजेसीएस यूनियन है, जिसके अंतर्गत सेल के विभिन्न यूनिट में कार्यरत गैर एनजेसीएस यूनियनें शामिल है। नॉन एनजेसीएस फोरम के गठन का मुख्य उद्देश्य एनजेसीएस यूनियनों द्वारा लगातार किए जा रहे कर्मचारी विरोधी फैसलों को निरस्त करना है।

ये खबर भी पढ़ें: आज भी याद है रिसाली दशहरा मैदान की वह शाम, इस्पात भवन गेट पर हुआ झाम…तब जाकर मिला ट्रे

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में होने वाले प्रतिनिधि यूनियन चुनाव का प्रचार अब जोरों पर है। अफवाहों का दौर भी तेज है। वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। बीएसपी वर्कर्स यूनियन और बीएमएस के बीच गठबंधन को लेकर लग रही कयासबाजी पर विराम लगा दिया गया है। बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने स्पष्ट रूप से बोल दिया है कि एनजेसीएस यूनियन के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। प्लांट में कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: रक्षा मंत्रालय में सिर्फ सार्वजनिक बैंकों का था दबदबा, अब HDFC, ICICI और Axis बैंक भी विदेशी खरीद में देगा वित्तीय सेवाएं

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता का कहना है कि कर्मचारियों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। जिसे देखते हुए कई प्रकार की अफवाएं भी फैलाई जा रही है। इस पूर्ण विराम लगा दिया गया है। बीएसपी वर्कर्स यूनियन पूर्णतः नॉन एनजेसीएस यूनियन है, जिसके अंतर्गत सेल के विभिन्न यूनिट में कार्यरत गैर एनजेसीएस यूनियनें शामिल है। नॉन एनजेसीएस फोरम के गठन का मुख्य उद्देश्य एनजेसीएस यूनियनों द्वारा लगातार किए जा रहे कर्मचारी विरोधी फैसलों को निरस्त करना है।

ये खबर भी पढ़ें: आज भी याद है रिसाली दशहरा मैदान की वह शाम, इस्पात भवन गेट पर हुआ झाम…तब जाकर मिला ट्रेनिंग पीरियड को सर्विस में जोड़ने का इनाम

बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के महासचिव खूबचंद वर्मा ने कहा कि बीएसपी वर्कर्स यूनियन लगातार कर्मचारियों के हितों के लिए कार्य करता है। इस कारण आज कर्मचारियों के मध्य बीएसपी वर्कर्स यूनियन मुख्य संगठन के रूप में उभरा है, जिसका लाभ उसे आने वाले चुनाव में बीएसपी वर्कर्स यूनियन को अवश्य ही मिलेगा।

वरिष्ठ सचिव बेनी राम साहू ने कहा कि बीएसपी वर्कर्स यूनियन कर्मचारियों के मुद्दों के साथ ही कर्मचारियों को सामाजिक रूप से सम्मान दिलाने और उनके सामाजिक समस्याओं को भी हल करने की दिशा में लगातार कार्यरत है। इस कारण बीएसपी वर्कर्स यूनियन एक यूनियन के अलावा सामाजिक संगठन के रूप में भी यूनियन की छवि समाज में बनी है।

ये खबर भी पढ़ें: हर 3.7 मिनट पर हादसे में जा रही एक आदमी की जान, कारखाना जाने की जल्दबाजी में आप ये न करें श्रीमान…

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के सचिव लक्ष्मी नारायण साहू ने कहा कि एनजेसीएस की बैठकों में जिस प्रकार से कर्मचारी विरोधी फैसले हुए हैं, उसके बाद कर्मचारियों के मध्य एनजेसीएस यूनियनों के प्रति रोष है। इस कारण एनजेसीएस यूनियनों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता करना कर्मचारियों के साथ धोखा होगा। बीएसपी वर्कर्स यूनियन कभी भी एनजेसीएस से समझौता नहीं करेगा।

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के प्रवक्ता चंद्राकर में कहा कि बीएसपी वर्कर्स यूनियन के साथ आज भिलाई इस्पात संयंत्र के सैकड़ों कर्मचारी जुड़े हुए हैं और उसे किसी और संगठन के साथ गठबंधन की आवश्यकता नहीं है। वह स्वयं ही अपने आप में चुनाव लड़ने के लिए पूर्णता सक्षम है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के आवास तोड़ रहे कर्मचारियों की आस, हाउस रेंट बहाल और आवास शुल्क का पुराना फॉर्मूला लागू करे प्रबंधन

बैठक का संचालन करते हुए यूनियन के सचिव मनोज डडसेना ने कहा कि बीएसपी वर्कर्स यूनियन सदैव कर्मचारियों के साथ है और उनकी भावनाओं के अनुरूप ही कार्य करेगी और आज बीएसपी कर्मी सशक्त नॉन-एनजेसीएस यूनियन बीएसपी वर्कर्स यूनियन के ही साथ है।

ये खबर भी पढ़ें: पिछले साल नीलाम की गई दो खानों से 1.57 मिलियन टन कोयले का उत्पादन हुआ, इस साल 12 नई खदानों में उत्पादन शुरू होने की संभावना

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!