Suchnaji

SAIL BIG NEWS: बोकारो स्टील प्लांट में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से ही होगी हाजिरी, कर्मचारियों के हंगामे से नहीं बदला प्रबंधन का फैसला

SAIL BIG NEWS: बोकारो स्टील प्लांट में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से ही होगी हाजिरी, कर्मचारियों के हंगामे से नहीं बदला प्रबंधन का फैसला
  • बीएसएल के एसएमएस-2 एंड सीसीएस में बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली के बदले मैन्युअल अटेंडेंस की व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रबंधन द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में बुधवार दिन में जमकर हंगामा किया गया। कर्मचारियों के समूह ने एसएमएस-2 सीसीएस में जमकर हंगामा किया। बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में दावा किया गया कि प्रबंधन बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली के बदले मैन्युअल अटेंडेंस की व्यवस्था को राजी हो गया है। कर्मचारियों के इस दावे की कुछ समय के भीतर ही प्रबंधन ने हवा निकाल दिया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL RSP NEWS: आईआईएम के राष्ट्रीय सम्मेलन में DIC अतनु भौमिक ने कही बड़ी बात, पढ़िए डिटेल

बीएसएल प्रबंधन (BSL Management) के संदेश को जनसंपर्क विभाग ने सार्वजनिक कर दिया है। पीआरओ मणिकांत की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई। इसमें उल्लेख किया गया है कि बीएसएल के एसएमएस-2 एंड सीसीएस में बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली के बदले मैन्युअल अटेंडेंस की व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रबंधन द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant: बेहतरीन काम के लिए URM और RSM के कर्मचारियों-अधिकारियों को मिली नई पहचान

बोकारो स्टील प्लांट के सभी विभागों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली से ही कर्मियों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी। इसे और सुगम बनाने के लिए मोबाइल एप भी हाल ही में लांच किया गया है। प्लांट के सभी विभागों में इसका अनुपालन हो रहा है और इसे सुचारु रूप से जारी रखने के प्रति प्रबंधन कटिबद्ध है।

ये खबर भी पढ़ें :  बच्चों संग सैर-सपाटा पर जाने से पहले इन दवाइयों-सावधानियों को रखें साथ, पढ़िए डाक्टर साहब की सलाह