Suchnaji

SAIL Bonus: गुस्साए कर्मचारी 3 दिन तक हड़ताल को तैयार, ISP में शुरू हुआ प्रहार

SAIL Bonus: गुस्साए कर्मचारी 3 दिन तक हड़ताल को तैयार, ISP में शुरू हुआ प्रहार
  • सोमवार सुबह से दोपहर तक संयुक्त यूनियन के बैनर तले श्रमिक नेताओं ने विभागवार दौरा किया। कर्मचारियों का फीडबैक लिया।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल (SAIL) के कर्मचारी हद से ज्यादा गुस्साए हुए हैं। सेल बोनस (SAIL Bonus) को लेकर इतनी नाराजगी है कि एक दिन के बजाय 3 दिन तक हड़ताल पर रहने का दम भर दिया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : CG Elections 2023: Bhilai की गलियों को नाप रहे पांडेयजी, माहौल देख बोले-भाजपा आवत हे

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

सेल प्रबंधन (SAIL Management) की धड़कन बढ़ाने वाली बात इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट से सामने आ रही है। आइएसपी के कर्मचारियों में भयानक गुस्सा देखने को मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : कांग्रेस की योजनाओं को भाजपा ने किया कॉपी, संकल्प पत्र में किया पेस्ट, विधायक देवेंद्र ने ये भी कहा…

सोमवार सुबह से दोपहर तक संयुक्त यूनियन के बैनर तले श्रमिक नेताओं ने विभागवार दौरा किया। कर्मचारियों का फीडबैक लिया।

हर किसी की जुबां पर रहा कि प्रबंधन को सबक सिखाना है। कर्मचारियों के बोनस को लेकर जो रवैया अपनाया जा रहा है, उसके खिलाफ मुहर होकर बोलने का वक्त आ गया है। इसलिए हड़ताल की नोटिस दी जाए।

ये खबर भी पढ़ें : CII Manufacturing Quiz: सेल BSP के मैनेजर ऐमन अली और Bokaro Steel Plant के राहुल रंजन की टीम ने जीता फर्स्ट अवॉर्ड

एक दिन के बजाय 3 दिवसीय हड़ताल की नोटिस प्रबंधन को थमाई जाए। कर्मचारी तीन दिन तक हड़ताल पर रहने को तैयार हैं।

इस विभाग में पहुंचा संयुक्त यूनियन

इंटक, सीटू, एचएमएस, एटक, बीएमएस के पदाधिकारी कैपिटल रिपेयर डिपार्टमेंट, कोक ओवन बैटरी-10, पीबीएस-1, कोक ओवन बैटरी-11, सीडीसीपी पहुंचे। यहां कर्मचारियों को अब तक की स्थिति से अवगत कराया। संयुक्त मोर्चा की ओर चल रही तैयारियों की जानकारी दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें : मोदीजी का भाषण और भाजपा की किरकिरी कर गया किसान सभा, धान से नान तक का दिखाया आईना

पांचों यूनियन  के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्मिकों से मिलकर चर्चा किए। वहीं, कर्मचारियों ने यूनियन के प्रति रोष तक प्रकट किया। यूनियन पर ही नाकामी का ठीकरा फोड़ा गया। प्रतिनिधियों ने समझाने की कोशिश की।

ये खबर भी पढ़ें : Congress की बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए काम करेगी  INTUC, राष्ट्रीय फरमान जारी

कर्मचारी हड़ताल के पक्ष में रहे

कर्मचारी इस बात पर सहमत दिखे कि प्रबंधन के रवैये के खिलाफ आवाजा उठाना ही पड़ेगा। हड़ताल करना ही होगा। 3 तीन की हड़ताल की नोटिस दी जाए।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO 71st Foundation Day 2023: देश के इन कार्यालयों – संस्थाओं ने किया कमाल, झोली भरी पुरस्कारों से

मंगलवार को इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel Plant) के ब्लास्ट फर्नेस, आरएमएचपी, सिंटर प्लांट, पीबीएस-2, बीओएफ सीसीपी में यूनियन नेता दौरा करेंगे।

यूनियन के ये नेता रहे साथ

कर्मचारियों से मुलाकात करने वालों में इंटक से श्रीकांत प्रसाद, बिप्लव माझी, विवेकानंद कुमार, राकेश कुमार, सीटू से प्रतीक गुप्ता, मनोज दास, एटक से प्रदीप साहू, जियाउर्रहमान, बीएमएस से अजय सिंह, अमित सिंह, एचएमएस से कुणाल कुमार, नसीम खान आदि शामिल रहे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Wage Agreement और बकाया एरियर का मुद्दा PM मोदी के कान में बता आए पांडेयजी, पलासा के लिए ट्रेन की मांग