- त्योहारों के सीजन में बोनस का इंतजार कर्मचारियों के साथ साथ उनके परिवार जनों को भी रहता है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल कर्मचारियों का बोनस तय करने के लि दिल्ली में मीटिंग हो रही है। इधर-बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल के सभी कर्मचारियों के सम्मानजनक बोनस की मांग को लेकर डिप्लोमा धारी यूनियन के तरफ से बाइक जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया।
बाइक जुलूस गाँधी चौक से शुरू होकर राजेन्द्र प्रसाद चौक होते हुए वापस गांधी चौक में समाप्त हुई। यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि एक सम्मानजनक बोनस कर्मचारियों का अधिकार है। 20 सिंतबर को दिल्ली में बोनस को लेकर सेल मैनेजमेंट और एनजेसीएस की बैठक होनी है।
इसलिए बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन प्रबंधन से ये मांग करती है कि सेल में एनुअल सेल परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (ASPLIS) के तहत वर्तमान में जो फार्मूला बना हुआ है उसको रद्द किया जाए और अन्य पी एस यू कंपनियों तथा स्टील सेक्टर की कंपनियों के तर्ज पर नया फार्मूला बनाया जाए।
जिससे कि सेल के कर्मचारियों को भी अन्य स्टील सेक्टर की कंपनियों के कर्मचारियों की तरह सम्मानजनक बोनस राशि मिले। इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाए कि हर वर्ष जो राशि मिले वह उससे पिछले वर्ष मिली हुई राशि से ज्यादा होनी चाहिए।
यूनियन के अध्यक्ष रविशंकर ने कहा कि त्योहारों के सीजन में बोनस का इंतजार कर्मचारियों के साथ साथ उनके परिवार जनों को भी रहता है। इसके अलावा शहर के दुकानों की भी रौनक इस बोनस राशि से प्रभावित होती है। इसलिए इस बात को भी सुनिश्चित करना चाहिए कि दूसरे अन्य संस्थानों की तरह किसी भी हालत में बोनस की राशि दुर्गा पूजा से पहले दी जाए।
साथ ही प्लांट में कार्यरत सभी कर्मचारियों को चार पहिया वाहन का गेट पास जारी किया जाए जिससे कि खराब मौसम में भी कर्मचारी सुरक्षित कार्यस्थल तक पहुंच सकें। कार्यक्रम का संचालन सहायक मंत्री पप्पू यादव एवं कोषाध्यक्ष सोनू शाह ने किया।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष रितेश कुमार,संयुक्त महामंत्री रत्नेश मिश्रा और प्रेमनाथ राम, संगठन मंत्री विकास कुमार, नबा हेम्ब्रम, ललित उरांव, चन्दन कुमार, नितेश कुमार सिंह, राकेश सिन्हा, संटू कुमार सहित सभी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।