SAIL Bonus: मीटिंग से पहले बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने निकाल दी बाइक रैली, बोनस फॉर्मूला करें रद्द

SAIL Bonus Bokaro Steel Plant Employees hold Bike rally Before NJCS Meeting, Demand Cancellation of Bonus Formula
  • त्योहारों के सीजन में बोनस का इंतजार कर्मचारियों के साथ साथ उनके परिवार जनों को भी रहता है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल कर्मचारियों का बोनस तय करने के लि दिल्ली में मीटिंग हो रही है। इधर-बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल के सभी कर्मचारियों के सम्मानजनक बोनस की मांग को लेकर डिप्लोमा धारी यूनियन के तरफ से बाइक जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया।

बाइक जुलूस गाँधी चौक से शुरू होकर राजेन्द्र प्रसाद चौक होते हुए वापस गांधी चौक में समाप्त हुई। यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि एक सम्मानजनक बोनस कर्मचारियों का अधिकार है। 20 सिंतबर को दिल्ली में बोनस को लेकर सेल मैनेजमेंट और एनजेसीएस की बैठक होनी है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Officers Association के लगातार 5वीं बार अध्यक्ष बने एनके बंछोर, बंपर जीत, पेंशन, एचआरए, आवास पर जगी आस

इसलिए बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन प्रबंधन से ये मांग करती है कि सेल में एनुअल सेल परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (ASPLIS) के तहत वर्तमान में जो फार्मूला बना हुआ है उसको रद्द किया जाए और अन्य पी एस यू कंपनियों तथा स्टील सेक्टर की कंपनियों के तर्ज पर नया फार्मूला बनाया जाए।

जिससे कि सेल के कर्मचारियों को भी अन्य स्टील सेक्टर की कंपनियों के कर्मचारियों की तरह सम्मानजनक बोनस राशि मिले। इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाए कि हर वर्ष जो राशि मिले वह उससे पिछले वर्ष मिली हुई राशि से ज्यादा होनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: लगातार 5वीं जीत अंकुर मिश्र के खाते में, अब बने महासचिव, कहा-हल कराएंगे संयंत्र भवन से इस्पात भवन के मुद्दे

यूनियन के अध्यक्ष रविशंकर ने कहा कि त्योहारों के सीजन में बोनस का इंतजार कर्मचारियों के साथ साथ उनके परिवार जनों को भी रहता है। इसके अलावा शहर के दुकानों की भी रौनक इस बोनस राशि से प्रभावित होती है। इसलिए इस बात को भी सुनिश्चित करना चाहिए कि दूसरे अन्य संस्थानों की तरह किसी भी हालत में बोनस की राशि दुर्गा पूजा से पहले दी जाए।

साथ ही प्लांट में कार्यरत सभी कर्मचारियों को चार पहिया वाहन का गेट पास जारी किया जाए जिससे कि खराब मौसम में भी कर्मचारी सुरक्षित कार्यस्थल तक पहुंच सकें। कार्यक्रम का संचालन सहायक मंत्री पप्पू यादव एवं कोषाध्यक्ष सोनू शाह ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Officers Association Election 2025 Result Live: सौभाग्य रंजन साहू की जीत, Treasurer पद का मिथक टूटा, कोचर को 248 वोट से हराया, पढ़ें इंटरव्यू

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष रितेश कुमार,संयुक्त महामंत्री रत्नेश मिश्रा और प्रेमनाथ राम, संगठन मंत्री विकास कुमार, नबा हेम्ब्रम, ललित उरांव, चन्दन कुमार, नितेश कुमार सिंह, राकेश सिन्हा, संटू कुमार सहित सभी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।