Suchnaji

Breaking News: BSP बोरिया गेट पर SAIL बोनस को लेकर होने वाला प्रदर्शन स्थगित, बाल-बाल बचे CITU नेता

Breaking News: BSP बोरिया गेट पर SAIL बोनस को लेकर होने वाला प्रदर्शन स्थगित, बाल-बाल बचे CITU नेता

शुक्रवार सुबह 8 से 9 बजे तक बोरिया गेट पर करीब 500 से ज्यादा कर्मचारियों का जमावड़ा होने वाला था।

AD DESCRIPTION

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल कर्मचारियों के बोनस को लेकर 27 अक्टूबर को होने वाला प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। आचार संहिता की वजह से ऐसा किया गया है। सीटू के आह्वान पर प्रदर्शन होने वाला था।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

जिला प्रशासन से अनुमति ली गई थी, लेकिन भिलाई स्टील प्लांट से अनुमति न लेने की वजह से मामला उलझने जा रहा था। शुक्रवार सुबह 8 से 9 बजे तक बोरिया गेट पर करीब 500 से ज्यादा कर्मचारियों का जमावड़ा होने वाला था। कर्मचारियों के हंगामे को देखते हुए भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन ने भी तैयारियां कर ली थी।

सीटू की तरफ से एसडीएम से अनुमति ली गई, लेकिन बीएसपी से कोई एनओसी नहीं ली गई। सीटू यहीं चूक कर गया। एसडीएम के अनुमति पत्र के 17 नबर प्वाइंट पर स्पष्ट रूप से लिखा है कि आप जिसके कार्यक्षेत्र में कार्यक्रम करने वाले हैं, उससे अनुमति लेना अनिवार्य है। भिलाई नगर निगम हो या भिलाई स्टील प्लांट।

सीटू ने बीएसपी प्रबंधन से अनुमति नहीं लिया था। वहीं, बीएसपी प्रबंधन को भी सीटू नेताओं को नापने का बेहतरीन मौका मिल गया था। बगैर अनुमति प्रदर्शन करने के जद में आते और एफआइआर तक कराने की तैयारी थी। रातों-रात इसकी भनक लगते ही सीटू ने कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला लिया।

सीटू के महासचिव जेपी त्रिवेदी ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि बीएसपी से जो प्रक्रिया होने थी, वह पूरी नहीं होने की वजह से कार्यक्रम स्थगित किया गया है।

वहीं, बीएसपी के संयुक्त यूनियन के संयोजक वंश बहादुर सिंह का कहना है कि चुनाव आचार संहिता के बीच इस तरह के कार्यक्रम से बचना चाहिए। सीटू नेताओं को सलाह दी गई थी। अच्छा हुआ समय रहते स्थिति को संभाल लिया गया है। संयुक्त यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों के आंदोलन को पूरी प्रक्रिया पर अमल करके शुरू किया जाएगा।

सीटू की तरफ से आया आधिकारिक बयान

बोनस फॉर्मूले को रद्द करने और नए सिरे से बोनस निर्धारण करने की मांग को लेकर 27 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे से 9:00 तक बोरिया गेट में प्रदर्शन आयोजित था।

इसके लिए शासन एवं प्रशासन से अनुमति भी ली गई। किंतु जिस स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, उस स्थल के उपयोग के संबंध में भिलाई इस्पात संयंत्र से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाना था, जिसके लिए प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी। चूंकि वर्तमान समय में चुनाव आचार संहिता लागू है एवं उपरोक्त शर्त का उल्लंघन होने पर अनुमति स्वमेव निरस्त मानी जाएगी।

इसलिए इन सब परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए 27 अक्टूबर सुबह 8:00 से 9:00 बजे तक बोरिया गेट में आयोजित प्रदर्शन को स्थगित किया जाता है।