Suchnaji

SAIL Bonus: बेस 28000 नहीं, 21 हजार था, इसलिए खाते में आया 23 हजार बोनस

SAIL Bonus: बेस 28000 नहीं, 21 हजार था, इसलिए खाते में आया 23 हजार बोनस
  • मनमानी तो देखिए एक तरफ 39 महीने का एरियर, नाइट शिफ्ट एलाउंस, सम्मानजनक बोनस, ठेका मजदूरों का रिवीजन जैसे मजदूरों के हक को डकार कर बैठी प्रबंधन बायोमेट्रिक में दिमाग खपा रही है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोनस (Bonus) पर सेल प्रबंधन (SAIL Management) के एकतरफा फैसले के विरोध में क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) के प्रधान कार्यालय में संघ के पदाधिकारियों की आवश्यक मीटिंग हुई। मीटिंग में सेल/बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro Steel Plant) के सभी विभागों के यूनियन प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

AD DESCRIPTION

Election Commission: अभिनेता राजकुमार राव मतदाता जागरुकता अभियान के नए नेशनल आइकॉन बने

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

मीटिंग को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि 17 अक्टूबर को बोनस पर नई दिल्ली में हुई एनजेसीएस की मीटिंग सेल प्रबंधन के अड़ियल रवैये एवं संकुचित हृदय के कारण भंग हो गई।

SAIL Bonus: पिछले फॉर्मूले से ही देते बोनस तो एक-एक कर्मियों के खाते में आता 43 हजार से ज्यादा

फरवरी में बने स्कीम के तहत कम से कम 28000 का बोनस बेस होना चाहिए था, मगर मजदूर विरोधी रवैये से प्रेरित प्रबंधन ने सिर्फ 21000 बेस बनाकर वार्ता की शुरुआत की और इसी पर अड़ियल रूख अपनाये रही।

Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में हादसा, आग लगी और स्ट्रक्चर गिरा, उत्पादन पर रहा असर

सेल प्रबंधन की अचंभित कर देने वाली पेशकश को ठुकराते हुए सभी यूनियनों ने एकमत से बैठक का बहिष्कार किया। इसके बाद बिना किसी वार्ता या राय के प्रबंधन ने एकतरफा तुगलकी फैसला करते हुए 23000 की राशि बोनस के मद में सभी मजदूरों के खाते में भेज दिया।

बोकारो स्टील प्लांट में Facial Recognition Blometric Attendance System से हाजिरी 1 नवंबर से…!

उन्होंने कहा-सेल प्रबंधन की मजदूरों के प्रति घृणा अब आखिरी सीमा तक पहुंच चुकी है। पाप का घड़ा भर चुका है प्रतिकार जरूरी है।

मनमानी तो देखिए एक तरफ 39 महीने का एरियर, नाइट शिफ्ट एलाउंस, सम्मानजनक बोनस, ठेका मजदूरों का रिवीजन जैसे मजदूरों के हक को डकार कर बैठी प्रबंधन बायोमेट्रिक में दिमाग खपा रही है।

SAIL Bonus 2023: दुर्गापुर में 30 को बाइक रैली, 2 को ED का घेराव, BSP में 27 को प्रदर्शन, संयुक्त यूनियन की बड़ी तैयारी

इनको इतना भी पता नहीं है कि मजदूर अगर काम नहीं करते हैं तो रिकॉर्ड उत्पादन किसके बदौलत हो रहा है। अब सब्र सीमा से बाहर हो चुका है। मजदूर आंदोलित है। प्रबंधन ने 30 जून की पुनरावृत्ति के लिए मजदूरों को मजबूर कर दिया है।

CG Chunav: पूर्व विधायक प्रत्याशी रामप्यारी भारती और क्रांति सेना से ये कांग्रेस में शामिल, देवेंद्र के समर्थकों का बढ़ा कुनबा

रविवार को होने वाली एनजेसीएस की पांचों यूनियन की बैठक के बाद संयुक्त रूप से लड़ाई का निर्णय लिया जाएगा। सभी मजदूर संगठित और आक्रोशित है। प्रबंधन से अपने हक का पाई-पाई लेकर रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL कर्मचारियों को बोनस नहीं, चाहिए PRP, फोन स्विच ऑफ और सामूहिक अवकाश पर जाने की धमकी

मीटिंग को शशि भूषण, शंभू प्रसाद,अरुण कुमार, दुर्गेश कुमार, संतोष कुमार, सुशील ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार, राजेश महतो, एसएन सिंह आदि ने संबोधित किया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL  Bonus 2023: दुर्गापुर में 30 को बाइक रैली, 2 को ED का घेराव, BSP के गेट पर 27 को धरना-प्रदर्शन, प्लांट में संयुक्त यूनियन उतरेगी सड़क पर