Suchnaji

SAIL BSP का कब्जेदारों के खिलाफ बड़ा अभियान, कब्ज़ा रोकेगा हरियाली का बैरियर

SAIL BSP का कब्जेदारों के खिलाफ बड़ा अभियान, कब्ज़ा रोकेगा हरियाली का बैरियर
  • BSP के महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट इंफोर्समेंट, पीएचडी द्वारा शहर के मुख्य मार्ग से अवैध कब्जे तथा डंप हटाने का अभियान।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai STeel Plant) लगातार कब्जेदारों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। खासतौर से सेंट्रल एवेन्यू पर कब्ज़ा करने वालों के मंसूबे पर पानी फेरा जा रहा है। जहां कब्ज़ा करने की साजिश रची जा रही, वहां खासतौर से इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट(Enforcement Department) की टीम साफ सफाई कराकर पौधारोपण करा रही है। हरियाली का जिम्मा उद्यानिकी विभाग और पर्यावरण प्रेमी बालू राम वर्मा ने उठाया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP News: राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने किया कमाल, मिला इनाम

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

BSP का महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट इंफोर्समेंट (Enforcement Department), पीएचडी द्वारा शहर के मुख्य मार्ग से अवैध कब्जे तथा डंप हटाकर पर्यावरणविद बालूराम वर्मा के सहयोग से बांस बल्ली की फेंसिंग तथा वृक्षारोपण कराया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: मतदाताओं को जागरूक करने  BSP सुनाएगा नए पुराने, फिल्मी गीत, आर्केस्ट्रा में आप भी आइए

अवैध कब्जे तथा डंप हटाकर

सेंट्रल एवेन्यू,सेक्टर-08 चौक स्टील क्लब चौक में दोनों तरफ, सेक्टर-09 तथा सेक्टर-07 तरफ से अवैध कब्जे हटाकर बांस की फेंसिंग की गई है। बालूराम वर्मा के सहयोग से ही वृक्षारोपण तथा फेंसिंग किया गया। इसी तरह बीएसएफ भवन के सामने से कूड़ा का ढेर हटाकर वृक्षारोपण हेतु बांस बल्ली से फेंसिंग किया गया, ताकि पौधे सुरक्षित रहें।नारियल ठेले, खोमचो इत्यादि की वजह से सड़क में गाड़ियों की भीड तथा सड़क दुर्घटनाएं को रोकने हेतु ये कदम एनफोर्समेंट तथा पीएचडी विभाग द्वारा उठाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी पेंशन योजना 1995:  EPFO से कैसे लें लाभ, आश्रित बच्चें-पैरेंट्स आपकी मृत्यु के बाद ऐसे पा सकते है जमा पूंजी, ये है 7 पेंशन

इसी तरफ सिक्स ट्री एवेन्यू में पीएचडी विभाग द्वारा जेसीबी के मदद से कई स्थानों से कूड़े का ढेर हटाया गया है तथा वहां भी फेंसिंग तथा वृक्षारोपण की तैयारी की जा रही है, ताकि लोग वहां कचरा न फेंके। इसमें हॉर्टिकल्चर विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है। ऐसे 05 स्थानों को और चिन्हित किया गया है, जहां से अवैध कब्जे, ठेले खोमचो तथा कचरे के डंप हटाया गया है।

 ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP: अधिकारियों-कर्मचारियों ने लूटी वाहवाही, प्रबंधन ने दी सम्मान की गवाह