SAIL Chairman Interview: सोमा मंडल का अप्रैल 2023 में रिटायरमेंट, चयन प्रक्रिया होने जा रही शुरू, डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश, अनिर्बान दासगुप्ता, बीपी सिंह व डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह होंगे दावेदार
लोक उद्यम चयन बोर्ड-पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड अक्टूबर-नवंबर तक इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी करेगा। तीन से चार माह में कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद नए चेयरमैन कार्यभार संभालेंगे।
अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के इतिहास की पहली महिला चेयरमैन सोमा मंडल अप्रैल 2023 में रिटायर हो जाएंगी। इन्हीं के कार्यकाल में सेल ने कई कीर्तिमान स्थापित किए। बंपर कैश कलेक्शन से लेकर प्रॉफिट तक की कामयाबी सोमा मंडल के खाते में आई है। नया चेयरमैन कौन होगा, इसकी कवायद शुरू होने जा रही है। चेयरमैन पद के लिए विज्ञापन निकलने वाला है। लोक उद्यम चयन बोर्ड-पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड अक्टूबर-नवंबर तक इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी करेगा। तीन से चार माह में कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद नए चेयरमैन कार्यभार संभालेंगे।
चेयरमैन पद के दावेदारों की बात की जाए तो भिलाई स्टील प्लांट, दुर्गापुर एवं बर्नपुर स्टील प्लांट और बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज का नाम सामने आ चुका है। दूसरे पब्लिक सेक्टर यूनिट के दावेदारों का नाम भी जल्द सामने आएगा। वहीं, बीएसपी के ईडी पीएंडए व भावी डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह भी इस पद के लिए दांव आजमाएंगे। साल 2027 में इनका रिटायरमेंट है। साथ ही कंपनी को आर्थिक रूप से फायदा दिलाने में भी इनका योगदान है।
प्रबल दावेदारों में बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश माने जा रहे हैं। सियासत और कारपोरेट आफिस में अच्छी पकड़ रखने वाले अमरेंदु प्रकाश को एक साथ सेल की चार इकाइयों की जिम्मेदारी संभालने का भी अनुभव है। बोकारो स्टील प्लांट के अलावा राउरकेला, दुर्गापुर, इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट का अतिरिक्त कार्यभार संभाल चुके हैं। सेल चेयरमैन और मंत्रालय से बेहतर तालमेल और शांत स्वभाव का भी फायदा मिल सकता है। बोकारो स्टील प्लांट ने इन्हीं के कार्यकाल में उत्पादन और मुनाफे में कीर्तिमानों की झड़ी लगाई है।
चेयरमैन की कुर्सी पर बैठने से पिछली बार चूकने वाले बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता और दुर्गापुर के डायरेक्टर इंचार्ज बीपी सिंह भी दावेदारी पेश करेंगे। पिछले इंटरव्यू में बीएसपी के तत्कालीन सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता व ईडी वर्क्स बीपी सिंह शामिल हुए थे, लेकिन ओडिशा से आने वाली सोमा मंडल को चेयरमैन के रूप में चयनित किया गया था। एक बार फिर अनिर्बान दासगुप्ता व बीपी सिंह इंटरव्यू के मैदान में उतरेंगे। इस बार ये डायरेक्टर इंचार्ज के रूप में सवालों का सामना करेंगे।
बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता अप्रैल 2025, भावी डायरेक्टर फाइनेंस केके सिंह 2027, बीपी सिंह 2028 और अमरेंदु प्रकाश 2030 में रिटायर होंगे। बताया जा रहा है कि राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक और सेल के ईडी एके सिंह का का रिटायरमेंट 2024 में है, इसलिए इंटरव्यू में ये शामिल नहीं हो सकेंगे।