Suchnaji

SAIL दृष्टिपथ सर्वे: कर्मचारियों को धमकी-नहीं भरा फॉर्म को बंद होगा ई-सहयोग और नहीं मिलेगी छुट्‌टी, BSP की संयुक्त यूनियन भड़की

SAIL दृष्टिपथ सर्वे: कर्मचारियों को धमकी-नहीं भरा फॉर्म को बंद होगा ई-सहयोग और नहीं मिलेगी छुट्‌टी, BSP की संयुक्त यूनियन भड़की
  • दबाव पूर्वक भरवाये जाने का संयुक्त यूनियन करेगा कड़ा विरोध।

सूचनाजी  न्यूज, भिलाई। भिलाई  की संयुक्त ट्रेड यूनियन ने शुक्रवार को एसएस शॉप, मशीन शॉप, फाउंड्री शॉप के कर्मचारियों से सेल प्रबंधन के मनमाने रवैया  पर संवाद किया। इस दौरान कर्मियों ने बताया कि विभाग प्रमुख द्वारा दृष्टिपथ प्रश्नावली को कर्मियों से दबाव पूर्वक भरवाया जा रहा है। संयुक्त यूनियन ने इसे प्रबंधन की तानाशाही बताते हुए कड़ा विरोध करने का निर्णय लिया।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : Share,Stock Price अपडेट: Steel Authority Of India Ltd, टाटा, अडानी,  JSW के शेयर भाव की अच्छी सुबह

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इंटक,सीटू, एचएमएस,एटक,एक्टू, लोईमू,इस्पात श्रमिक मंच एवं स्टील वर्कर्स यूनियन ने संयुक्त रूप से भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों को सेल प्रबंधन की मनमानी की विस्तृत जानकारी देने एवं कर्मियों से उनकी राय लेने के लिए संयंत्र के अलग-अलग विभागों में जा रही है। इसी कड़ी में मशीन शॉप, एसएस  शॉप, फाउंड्री शॉप पहुंची। जहां कर्मियों एवं ठेका श्रमिकों ने कहा कि सेल प्रबंधन की तानाशाही के खिलाफ संयुक्त यूनियन द्वारा चलाए जा रहा है अभियान का हम पूरा समर्थन करते हैं। भविष्य में संयुक्त यूनियन द्वारा उठाए गए कदम में हम यूनियन के साथ खड़े रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें :भिलाई स्टील प्लांट के SMS-3 से अच्छी खबर, बढ़ा उत्पादन और लागत कम

कर्मचारियों ने बताया कि प्रबंधन द्वारा दृष्टिपथ प्रश्नावली सभी कर्मचारियों को भेजा गया है, जिसे विभाग प्रमुख दबाव पूर्वक भरवा रहे हैं। यदि कर्मचारी सर्वेक्षण में भाग नहीं ले रहे हैं तो विभाग प्रमुख एवं अन्य अधिकारियों द्वारा अलग-अलग तरह की धमकी दी जा रही है। किसी अधिकारी द्वारा यह कहा जा रहा है कि आपकी छुट्टी पास नहीं करेंगे, तो किसी अधिकारी द्वारा कहा जा रहा है कि आपका ई-सहयोग बंद कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant में  Accident, मजदूर चपेट में, हाथ-पैर में गंभीर चोट

संयुक्त यूनियन के नेताओं को प्लांट के हर जोन से यह शिकायत मिल रही है। संयुक्त यूनियन ने कहा कि प्रबंधन इस तरह से किसी भी कर्मचारी को दबाव पूर्वक सर्वेक्षण फॉर्म नहीं भरवा सकता। यह प्रबंधन की तानाशाही है। निश्चित ही यह प्रबंधन के फायदे में होगा। यही कारण है कि प्रबंधन इसे कर्मचारियों से दबाव पूर्वक भरवाना चाहता है। यदि प्रबंधन इस तरह का दबाव देना बंद नहीं किया तो संयुक्त यूनियन इसका कड़ा विरोध करेगा। संयंत्र में जो भी स्थिति बनेगी इसके लिए प्रबंधन जिम्मेदार होगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township News: रुआबांधा में सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली रहेगी गुल