Suchnaji

SAIL DSP: लगातार हादसे पर DIC कार्यालय में आज हंगामा, जुट रहे कर्मचारी

SAIL DSP: लगातार हादसे पर DIC कार्यालय में आज हंगामा, जुट रहे कर्मचारी
  • ट्रेड यूनियनों के एकजुट सहयोग के बावजूद, मृतकों के परिवारों को भी गंभीर रूप से वंचित करने का आरोप।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) में लगातार हो रहे हादसे से कर्मचारी भड़क गए हैं।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :Big News: छत्तीसगढ़ में इन नए सब्जेक्ट में शुरू होगी पढ़ाई, शिक्षा मंत्री का आया बड़ा बयान

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

सेल डीएसपी (SAIL DSP)  के कर्मचारी सड़क पर उतरने जा रहे हैं। प्रबंधन के खिलाफ संयुक्त यूनियन के बैनर तले विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। बुधवार दोपहर 2.30 बजे दुर्गापुर स्टील प्लांट के डीआईसी कार्यालय में विरोध सभा होगी।

ये खबर भी पढ़ें :  Bokaro Township: आवास, पानी, रंग-रोगन, सड़क, नाली को लेकर बढ़ा तनाव, सीविल मेंटेनेंस का बनाएं कैलेंडर, दें फंड

संयुक्त यूनियन की ओर से डायरेक्टर इंचार्ज बीपी सिंह (Director Incharge BP Singh) को पत्र लिखा गया है। इसमें स्पष्ट रूप से लिखा है कि दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) में हो रही दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या ने कर्मचारियों और अधिकारियों में अत्यधिक दहशत पैदा कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP अधिकारियों को जान से मारने की धमकी देने वाले कब्जेदारों का अड्‌डा तहस-नहस, देखिए वीडियो

ट्रेड यूनियनों द्वारा बार-बार दुर्घटनाओं की आशंकाओं का उल्लेख करने के बावजूद उच्च अधिकारियों ने कर्मचारियों-अधिकारियों के जीवन के प्रति अत्यधिक उदासीनता दिखाई है और सभी ट्रेडों की संयुक्त ताकत और क्षमता को नजरअंदाज करते हुए दुर्घटनाओं को रोकने में अपनी क्षमता दिखाने में पूरी तरह विफल रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 पेंशन की ताज़ा खबर: EPFO कार्यालय के बाद अब कलेक्टर को पेंशनर्स ने घेरा

इसके अलावा, ट्रेड यूनियनों के एकजुट सहयोग के बावजूद, मृतकों के परिवारों को भी गंभीर रूप से वंचित किया जा रहा है, क्योंकि वे क्रमशः जीपीआईएस या म्युचुअल बेनिफिट सिस्टम को जारी रखने और लॉन्च करने में विफल रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Durgapur Steel Plant एक्सीडेंट में झुलसे 1 और कर्मी की मौत, CGM-DSO सस्पेंड, पर गुस्सा शांत नहीं

इसमें ट्रेड अप्रेंटिसों को मामूली मानदेय पर बेहद खतरनाक जगहों पर काम देकर सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इसके परिणामस्वरूप दो अनुभवहीन ट्रेड अप्रेंटिसों की मृत्यु के बाद उनके जीवन की कीमत के रूप में थोड़ी सी धनराशि की पेशकश की जा रही है। मृतकों के घर से किसी को काम पर रखने के सवाल को भी प्रबंधन दरकिनार कर देता है। हालांकि, वे उन्हें उस खतरनाक जगह पर काम देने के सवाल पर चुप हैं।

विरोध करने पर ट्रेड यूनियन नेतृत्व को आरोप पत्र देने की धमकी दी जाती है। इन सबके विरोध में 13 मार्च बुधवार दोपहर 2.30 बजे डीआईसी कार्यालय में विरोध सभा होगी।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Durgapur Steel Plant एक्सीडेंट में झुलसे 1 और कर्मी की मौत, CGM-DSO सस्पेंड, पर गुस्सा शांत नहीं